भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर महिला मतदाता ही किंग मेकर बनेगी. प्रदेश की मंडला, बालाघाट और रतलाम लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाता के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा लिंग अनुपात बालाघाट में है. यहां 1 हजार पुरुषों पर महिला मतदाता 1014 हैं. जबकि सबसे कम लिंग अनुपात भिंड में हैं.
सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं वाली सीटें
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 73 हजार 87 हजार 122 है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 1237 है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट पर हैं, बालाघाट में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 71 हजार 255 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 29 हजार 434 और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 41 हजार 821 है. यानी बालाघाट लोकसभा में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाता 12 हजार 387 ज्यादा हैं.
रतलाम में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 84 हजार 883 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 35 हजार 456 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 49 हजार 387 है. इस तरह इस सीट पर 1000 पुरुष मतदाताओं पर 1013 महिला मतदाता हैं.
मंडला लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 97 हजार 26 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 48 हजार 96 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 48 हजार 930 है.
यहां पढ़ें... लोकसभा चुनाव में अगर घर से करना चाहते हैं वोट, तो SAKSHAM ECI ऐप कर लें डाउनलोड अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो जुड़वाने का अभी भी है मौका, यहां देखें कैसे नाम जुड़वाएं |
प्रदेश में सबसे कम जेंडर रेश्यो भिंड में
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'प्रदेश में सबसे कम लिंग अनुपात भिंड में हैं. यहां 1000 पुरुष मतदाताओं पर 857 महिला मतदाता हैं. उधर प्रदेश में महिला मतदान को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में महिला मतदान को बढ़ाने के लिए पिंक बूथ बनाए गए थे, इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी 3500 महिला मतदाता केन्द्र बनाए जाएंगे.