ETV Bharat / state

प्री मानसून से पहले आंधी के साथ झमाझम बारिश से भीगा विंध्य, आधे MP को सुकून तो किसानों के लिए आफत बने ओला और तूफान - Rain Effect On Crops - RAIN EFFECT ON CROPS

एमपी में मौसम ने करवट ली है. जिसके बाद तपती धूप और गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. अचानक हुई इस बारिश ने मौसम ठंडक घोल दी है. हालांकि रहवासियों के लिए जहां ये सुकून की बात है, तो वहीं किसानों के लिए ये बारिश मुसीबत बनी हुई है.

RAIN EFFECT ON CROPS
किसानों के लिए बारिश बनी आफत (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 8:06 PM IST

Updated : May 14, 2024, 10:48 PM IST

शहडोल। जैसा कि मध्य प्रदेश में मौसम बदलने के आसार मौसम विभाग ने जताए थे. उसका असर अब एमपी में दिखने भी लगा है. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शहडोल जिले में पिछले कई घंटे तक लगातार बारिश हुई. जहां लपक गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर भी देखने को मिला. वहीं इस बेमौसम बारिश में किसानों की फसलों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

यहां हो रही झमाझम बरसात

शहडोल जिले में दोपहर बाद से ही अचानक से मौसम ने करवट बदली. आसमान में घने बादल छाए और सुबह से जो तेज धूप थी. उसका असर कम हुआ और फिर 4:00 बजे के बाद से घने बादल बारिश बनकर बरसने लगे. लगभग एक से सवा घंटे तक झमाझम बरसात का दौर देखने को मिला. कहीं-कहीं पर लपक गरज भी देखने को मिली है, तो वहीं कहीं तेज हवाओं का दौर भी रहा.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

शहडोल में सुबह से तेज गर्मी थी. तापमान काफी चढ़ा हुआ था. लोगों को उससे राहत जरूर मिली है, मौसम में ठंडक आ गई है. एक तरह से कहें तो मौसम सुहाना हो गया है और इस प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी ही सही लेकिन निजात मिली है.

RAIN EFFECT ON CROPS
शहडोल में हुई झमाझम बारिश (ETV Bharat)

फसलों पर कैसा असर ?

मौसम वैज्ञानिक बृज किशोर प्रजापति कहते हैं कि 'जिस तरह से मौसम का बदलाव यह देखने को मिला है. उसकी वजह से इसका असर फसलों पर भी देखने को मिलेगा. खासकर आम की फसल पर इसका अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा, क्योंकि बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. जिसकी वजह से आम की फसल समय से पहले ही गिर जाएगी. जिससे आने वाले समय में आम में और महंगाई का दौर भी देखने को मिल सकता है.

RAIN EFFECT ON CROPS
शहडोल में झमाझम बारिश (ETV Bharat)

इसके अलावा सब्जियों की फसल की बात करें तो जिस तरह से कभी भी बादल छा जाते हैं, कभी बारिश होती है तो कभी तेज धूप होती है. जो मौसम का ये बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे सब्जियों के फसल पर तरह-तरह के रोग भी लग सकते हैं. कीट पतंग का भी आक्रमण फसलों पर देखने को मिल सकता है. इससे गर्मियों की जो फसल है, सब्जी की फसल उन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.'

यहां पढ़ें...

47 जिलों नौतपा से पहले आंधी-तूफान और बारिश, गुना, शिवपुरी, विदिशा में गरज कर बरस रहे बदरा

नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य, 25 मई को युवावस्था में रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका और चक्रवात के प्रभाव से मध्य प्रदेश में बारिश आंधी का सिलसिला बना हुआ है. जिस तरह से मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश आंधी तूफान और लपक गरज का दौर देखने को मिलेगा, ठीक वैसा ही हो रहा है. शहडोल जिले में पिछले एक घंटे से बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 से 16 मई तक अभी इस तरह के मौसम का मिजाज देखने को मिल सकता है.

शहडोल। जैसा कि मध्य प्रदेश में मौसम बदलने के आसार मौसम विभाग ने जताए थे. उसका असर अब एमपी में दिखने भी लगा है. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शहडोल जिले में पिछले कई घंटे तक लगातार बारिश हुई. जहां लपक गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर भी देखने को मिला. वहीं इस बेमौसम बारिश में किसानों की फसलों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

यहां हो रही झमाझम बरसात

शहडोल जिले में दोपहर बाद से ही अचानक से मौसम ने करवट बदली. आसमान में घने बादल छाए और सुबह से जो तेज धूप थी. उसका असर कम हुआ और फिर 4:00 बजे के बाद से घने बादल बारिश बनकर बरसने लगे. लगभग एक से सवा घंटे तक झमाझम बरसात का दौर देखने को मिला. कहीं-कहीं पर लपक गरज भी देखने को मिली है, तो वहीं कहीं तेज हवाओं का दौर भी रहा.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

शहडोल में सुबह से तेज गर्मी थी. तापमान काफी चढ़ा हुआ था. लोगों को उससे राहत जरूर मिली है, मौसम में ठंडक आ गई है. एक तरह से कहें तो मौसम सुहाना हो गया है और इस प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी ही सही लेकिन निजात मिली है.

RAIN EFFECT ON CROPS
शहडोल में हुई झमाझम बारिश (ETV Bharat)

फसलों पर कैसा असर ?

मौसम वैज्ञानिक बृज किशोर प्रजापति कहते हैं कि 'जिस तरह से मौसम का बदलाव यह देखने को मिला है. उसकी वजह से इसका असर फसलों पर भी देखने को मिलेगा. खासकर आम की फसल पर इसका अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा, क्योंकि बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. जिसकी वजह से आम की फसल समय से पहले ही गिर जाएगी. जिससे आने वाले समय में आम में और महंगाई का दौर भी देखने को मिल सकता है.

RAIN EFFECT ON CROPS
शहडोल में झमाझम बारिश (ETV Bharat)

इसके अलावा सब्जियों की फसल की बात करें तो जिस तरह से कभी भी बादल छा जाते हैं, कभी बारिश होती है तो कभी तेज धूप होती है. जो मौसम का ये बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे सब्जियों के फसल पर तरह-तरह के रोग भी लग सकते हैं. कीट पतंग का भी आक्रमण फसलों पर देखने को मिल सकता है. इससे गर्मियों की जो फसल है, सब्जी की फसल उन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.'

यहां पढ़ें...

47 जिलों नौतपा से पहले आंधी-तूफान और बारिश, गुना, शिवपुरी, विदिशा में गरज कर बरस रहे बदरा

नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य, 25 मई को युवावस्था में रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका और चक्रवात के प्रभाव से मध्य प्रदेश में बारिश आंधी का सिलसिला बना हुआ है. जिस तरह से मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश आंधी तूफान और लपक गरज का दौर देखने को मिलेगा, ठीक वैसा ही हो रहा है. शहडोल जिले में पिछले एक घंटे से बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 से 16 मई तक अभी इस तरह के मौसम का मिजाज देखने को मिल सकता है.

Last Updated : May 14, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.