ETV Bharat / state

बालाघाट, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत 31 जिलों में गिरेगी बिजली, झमाझम बारिश का रेड अलर्ट - Heavy rainfall alert

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 4:01 PM IST

मौसम विभाग ने 24 से लेकर 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, इसी बीच एक नई अपडेट सामने आई है. आईएमडी के मुताबिक 23-24 अगस्त के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट रेड अलर्ट में भी तब्दील हो सकता है.

HEAVY RAINFALL ALERT Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश पर फिर मेहरबान हुए इंद्रदेव (Etv Bharat)

भोपाल : मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया बनने से मध्यप्रदेश पर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम और ताकतवर होता जा रहा है. यही वजह है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारी बारिश हो सकती है. बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, हरदा, गुना-शिवपुरी और इससे लगे इलाकों अति भारी बारिश की संभावना बन रही है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने 24 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक ऑरेंज और यलो अलर्ट के साथ बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.

एक्टिव हो रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के साथ-साथ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो गया है. इससे अगले 4 दिन मध्यप्रदेश में कहीं तेज और तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम का ये परिवर्तन उन जिलों के लिए भी राहत भरा है जहां बाकी जिलों के मुकाबले कम बारिश हुई है. कम बारिश से जूझ रहे इंदौर में भी मौसम का मिजाज बदला है. शुक्रवार सुबह से यहां बारिश का दौर जारी है. बता दें कि इंदौर में अबतक महज 20 इंच ही बारिश हुई थी, जो पिछले साल से 5 इंच कम है.

आज इन जिलों में तेज बारिश

मध्यप्रदेश में 22 अगस्त से राहत भरी बारिश की शुरुआत हो चुकी है या यूं कहें कि एक लंबे अंतराल के बाद फिर इंद्रदेव मध्यप्रदेश पर मेहरबान हो गए हैं. इससे उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. सिस्टम मजबूत होने से गुरुवार रात से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो चुका है, जो शुक्रवार 23 अगस्त को और मजबूत हो गया है. शुक्रवार को इंदौर के साथ-साथ देवास, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मुरैना, अलीराजपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, बुराहनपुर, मऊगंज, बड़वानी, धार और शिवपुरी में कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

31 जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डी आर पटनायक के अनुसार, '' 24 अगस्त से शुरू हुआ बारिश का सिस्टम 27 अगस्त तक जारी रह सकता है. 27 अगस्त के बाद बारिश पर कुछ ब्रेक लग सकता है.'' 24 और 25 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर संभाग के 31 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

भोपाल : मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया बनने से मध्यप्रदेश पर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम और ताकतवर होता जा रहा है. यही वजह है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारी बारिश हो सकती है. बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, हरदा, गुना-शिवपुरी और इससे लगे इलाकों अति भारी बारिश की संभावना बन रही है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने 24 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक ऑरेंज और यलो अलर्ट के साथ बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.

एक्टिव हो रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के साथ-साथ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो गया है. इससे अगले 4 दिन मध्यप्रदेश में कहीं तेज और तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम का ये परिवर्तन उन जिलों के लिए भी राहत भरा है जहां बाकी जिलों के मुकाबले कम बारिश हुई है. कम बारिश से जूझ रहे इंदौर में भी मौसम का मिजाज बदला है. शुक्रवार सुबह से यहां बारिश का दौर जारी है. बता दें कि इंदौर में अबतक महज 20 इंच ही बारिश हुई थी, जो पिछले साल से 5 इंच कम है.

आज इन जिलों में तेज बारिश

मध्यप्रदेश में 22 अगस्त से राहत भरी बारिश की शुरुआत हो चुकी है या यूं कहें कि एक लंबे अंतराल के बाद फिर इंद्रदेव मध्यप्रदेश पर मेहरबान हो गए हैं. इससे उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. सिस्टम मजबूत होने से गुरुवार रात से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो चुका है, जो शुक्रवार 23 अगस्त को और मजबूत हो गया है. शुक्रवार को इंदौर के साथ-साथ देवास, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मुरैना, अलीराजपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, बुराहनपुर, मऊगंज, बड़वानी, धार और शिवपुरी में कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

31 जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डी आर पटनायक के अनुसार, '' 24 अगस्त से शुरू हुआ बारिश का सिस्टम 27 अगस्त तक जारी रह सकता है. 27 अगस्त के बाद बारिश पर कुछ ब्रेक लग सकता है.'' 24 और 25 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर संभाग के 31 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Aug 23, 2024, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.