भोपाल : मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया बनने से मध्यप्रदेश पर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम और ताकतवर होता जा रहा है. यही वजह है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारी बारिश हो सकती है. बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, हरदा, गुना-शिवपुरी और इससे लगे इलाकों अति भारी बारिश की संभावना बन रही है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने 24 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक ऑरेंज और यलो अलर्ट के साथ बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
Low Pressure area over East Central Arabian Sea off Maharashtra Coast persists and likely to weaken by the evening hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 23, 2024
Low pressure area lies over northern parts of West Bengal and adjoining northeast Jharkhand and is likely to move nearly westwards during next 24 hours. pic.twitter.com/gbOy7ThYCB
एक्टिव हो रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के साथ-साथ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो गया है. इससे अगले 4 दिन मध्यप्रदेश में कहीं तेज और तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम का ये परिवर्तन उन जिलों के लिए भी राहत भरा है जहां बाकी जिलों के मुकाबले कम बारिश हुई है. कम बारिश से जूझ रहे इंदौर में भी मौसम का मिजाज बदला है. शुक्रवार सुबह से यहां बारिश का दौर जारी है. बता दें कि इंदौर में अबतक महज 20 इंच ही बारिश हुई थी, जो पिछले साल से 5 इंच कम है.
आज इन जिलों में तेज बारिश
मध्यप्रदेश में 22 अगस्त से राहत भरी बारिश की शुरुआत हो चुकी है या यूं कहें कि एक लंबे अंतराल के बाद फिर इंद्रदेव मध्यप्रदेश पर मेहरबान हो गए हैं. इससे उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. सिस्टम मजबूत होने से गुरुवार रात से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो चुका है, जो शुक्रवार 23 अगस्त को और मजबूत हो गया है. शुक्रवार को इंदौर के साथ-साथ देवास, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मुरैना, अलीराजपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, बुराहनपुर, मऊगंज, बड़वानी, धार और शिवपुरी में कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना है.
Very Heavy Rainfall During past 24 hours till 0830 HRS IST of 23.08.2024 (in cm) #madhyapradeshweather #WeatherForecast #weatherupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@mpsdma @BhopalMausam pic.twitter.com/A7fT98t2Vp
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 23, 2024
31 जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डी आर पटनायक के अनुसार, '' 24 अगस्त से शुरू हुआ बारिश का सिस्टम 27 अगस्त तक जारी रह सकता है. 27 अगस्त के बाद बारिश पर कुछ ब्रेक लग सकता है.'' 24 और 25 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर संभाग के 31 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.