ETV Bharat / state

फिलहाल हीटवेव से राहत नहीं, विदिशा में मरीजों की संख्या बढ़ी, गर्मी से राहत के लिए ये उपाय करें - MP Heat Wave Alert - MP HEAT WAVE ALERT

विदिशा जिले में भीषण गर्मी का सितम जारी है. पारा 43 के आसपास चल रहा है. सुबह 10 बजे के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि तेज धूप व लू से बचाव करें. खूब पानी पीएं. सिर को कपड़े से ढंककर रखें. बाहर का खाना कम से कम खाएं.

MP Heat Wave Alert
विदिशा जिले में भीषण गर्मी का सितम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 1:07 PM IST

फिलहाल हीटवेव से राहत नहीं (ETV BHARAT)

विदिशा। विदिशा जिले में तेज गर्मी और हीटवेव की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सामान्य दिनों के मुकाबले 15 से 20 फ़ीसदी मरीज बढ़े हैं. गर्मी से हाल बेहाल है. पारा 43 डिग्री के आसपास है. दोपहर में बाजारों में सन्नाटा है. लू से बचने के लिए लोग जूस और अन्य पेय पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी का सितम इस कदर है कि लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं. लोग अपने मुंह को ढंककर ही बाहर निकल रहे हैं. माना जा रहा है कि गर्मी का सितम अभी और बढ़ेगा.

अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े

तेज गर्मी की वजह से और हीटवेव की वजह से लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं. उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में 15 से 20 फ़ीसदी मरीजों की तादाद बढ़ी है. जिला अस्पताल के डॉ.प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तेज गर्मी से बचने के लिए लोगों को शीतल पेयजल का इस्तेमाल करना चाहिए. घर की बनी सामग्री ही खाने की सलाह दी जा रही है. बाहर निकलने पर तेज धूप से बचने के लिए सफेद कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.

ALSO READ:

भट्ठी जैसा तप रहा मध्यप्रदेश, अगले 4 दिन इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

जरुरी हो तभी निकलें घर से बाहर, 10 जिलों में हीट वेव, तो 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

धूप व लू से कैसे करें बचाव

सुरक्षा के लिए टोपी, गमछा पहनकर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है. गर्म हवाओं के थपेड़ों से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजारों में कूलर व एसी की डिमांड भी बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. इस पूरे माह मौसम ऐसे ही रहेगा. लू का प्रकोप बढ़ सकता है. सलाह दी जा रही है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही दोपहर में घर से बाहर निकलें.

फिलहाल हीटवेव से राहत नहीं (ETV BHARAT)

विदिशा। विदिशा जिले में तेज गर्मी और हीटवेव की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सामान्य दिनों के मुकाबले 15 से 20 फ़ीसदी मरीज बढ़े हैं. गर्मी से हाल बेहाल है. पारा 43 डिग्री के आसपास है. दोपहर में बाजारों में सन्नाटा है. लू से बचने के लिए लोग जूस और अन्य पेय पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी का सितम इस कदर है कि लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं. लोग अपने मुंह को ढंककर ही बाहर निकल रहे हैं. माना जा रहा है कि गर्मी का सितम अभी और बढ़ेगा.

अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े

तेज गर्मी की वजह से और हीटवेव की वजह से लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं. उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में 15 से 20 फ़ीसदी मरीजों की तादाद बढ़ी है. जिला अस्पताल के डॉ.प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तेज गर्मी से बचने के लिए लोगों को शीतल पेयजल का इस्तेमाल करना चाहिए. घर की बनी सामग्री ही खाने की सलाह दी जा रही है. बाहर निकलने पर तेज धूप से बचने के लिए सफेद कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.

ALSO READ:

भट्ठी जैसा तप रहा मध्यप्रदेश, अगले 4 दिन इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

जरुरी हो तभी निकलें घर से बाहर, 10 जिलों में हीट वेव, तो 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

धूप व लू से कैसे करें बचाव

सुरक्षा के लिए टोपी, गमछा पहनकर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है. गर्म हवाओं के थपेड़ों से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजारों में कूलर व एसी की डिमांड भी बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. इस पूरे माह मौसम ऐसे ही रहेगा. लू का प्रकोप बढ़ सकता है. सलाह दी जा रही है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही दोपहर में घर से बाहर निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.