भोपाल. मध्यप्रदेश में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने की तैयारी में है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने से बेमौसम बारिश और आंधी का दौर भी थम जाएगा और प्रदेश का भीषण हीट वेव से सामना होगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 से 47 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
इस वजह से रफ्तार पकड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 29 अप्रैल को प्रदेश के सिवनी, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा में जिलों में हल्की बारिश के बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 30 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो जाएगा जिससे गर्म हवाएं चलने लगेंगे और और भीषण गर्मी पड़ेगी. मई की शुरुआत होते ही हीट वेव चलेगी, जिससे कई जिलों लू लगने का खतरा बढ़ जाएगा.
यहां तेजी से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने कहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी खत्म हो रहा है जिससे प्रदेश के कई जिलों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी होगी. मई के महीने में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है. प्रदेश के राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर, नौगांव, छतरपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, खरगोन और बड़वानी में तेजी से गर्मी बढ़ सकती है. हालांकि, इस बीच कोई नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ तो फिर आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
Read more - मौसम विभाग का हीट अलर्ट: साल 2024 में टूटेंगे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में झमाझम बारिश |
बढ़ेगा दिन और रात का पारा
30 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. इससे मई की शुरुआत से ही तेज गर्मी का एहसास होने लगेगा. रविवार को ही प्रदेश के 15 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जो अब और ऊपर जाएगा.