ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में आंधी तूफान: राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 8:02 PM IST

MP Weather Update : एमपी में मौसम का मिजाज तेजी से बिगड़ गया है. हल्की ठंड के बीच अब बारिश और ओलावृष्टि से लोगों का हाल बेहाल है. अधिकांश जिलों में तेज हवाओं ने लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया है. ज्यादा बारिश होने से फसलों को नुकसान होगा.

mp weather update
एमपी में तेज बारिश के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे के लिए अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं. प्रदेश में इस समय अलग-अलग तरह के चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. इसके साथ ही तेज रफ्तार से चल रही इन हवाओं को बंगाल की खाड़ी से नमी भी मिल रही है. इसके चलते लगभग प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं साथ ही रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाओं ने मौसम के मिजाज को बदल कर रख दिया है. एक बार फिर बेमौसम बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

hailstone with rain in mp
बारिश के साथ कई जिलों में गिरे बड़े-बड़े ओले

मौसम में एक बार फिर बदलाव

मौसम विभाग के सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि " 24 घंटे के दौरान एक प्रतिचक्रवाती संचरण सक्रिय है इसके साथ ही तेलंगाना की तरफ से आ रही हवाएं और एक टर्फ लाइन जो इंदौर होते हुए गुजरात व अरब सागर की ओर से भी नमी आ रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ साथ बारिश भी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही आज जो वेदर सिस्टम सक्रिय है उसका उत्तरी हवाओं के साथ मिलन होगा. आने वाले दिनों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा."

hailstone with rain in mp
अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओलों की मार

24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए अगले 24 घंटो के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें भोपाल, बैरागढ़,सीहोर,शाजापुर, विदिशा, उदयगिरि, रायसेन, सांची, खरगोन, महेश्वर, जबलपुर, भेड़ाघाट, सीधी में तेज हवाओं (70-90 किमी प्रति घंटे) के साथ ओलावृष्टि जारी रहने की संभावना है. शहडोल बाणसागर बांध, अनूपपुर, अमरकंटक और उमरिया, बांधवगढ़ के साथ-साथ सागर, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा डिंडोरी, सिंगरौली और बड़वानी में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इन जिलों में भी 50-70 किमी प्रति घंटे और हल्की गरज के साथ आंधी बिजली गिर सकती है. बैतूल, दक्षिण राजगढ़, आगर, देवास, उज्जैन, इंदौर, हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, बालाघाट, कटनी, उत्तरी छतरपुर, खजुराहो, उत्तरी सतना, चित्रकूट, मऊगंज, सिवनी और मैहर जिले में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

hailstone with rain in mp
बारिश और तेज हवाओं से सड़कों पर सन्नाटा

शहडोल में भी झमाझम बारिश

शहडोल जिले में भी अचानक एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. जिसकी वजह से ठंडक भी महसूस की जा रही है.
दोपहर बाद से ही मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में घने बादल छाए और फिर झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश होती रही और फिर उसके बाद रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा.

mp weather update
एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश

फसलों के लिए नुकसान

ये बारिश गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत ही अच्छी बारिश कही जा रही है क्योंकि किसानों को सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. बारिश हो जाने की वजह से किसानों के गेहूं की फसल को पानी मिल गया है, जिससे गेहूं की फसल में उत्पादन में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा चना मसूर की फसलों के लिए भी बारिश ठीक है. इसके अलावा आम में बौर आने शुरू हो गए हैं इससे नुकसान पहुंच सकता है. महुआ की फसल को भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

मौसम ने बदली करवट, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बरसेंगे बादल, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

कटनी में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, कलेक्टर के पहुंचते ही किसान सीने से लगकर रो पड़ा

शिवपुरी में ओलावृष्टि

शिवपुरी जिले में दक्षिण-पश्चिम हवाओं के कारण मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिले के कई हिस्सों में खेतों में खड़ी फसल और कटी हुई फसल को नुकसान हुआ है. अचानक मौसम में आए बदलाव ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. वहीं मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी करते हुए आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, जिसके कारण किसान और अधिक परेशान हैं. कोलारस और रन्नौद क्षेत्र में तेज बारिश के कारण खेतों में कटी रखी मसूर व सरसों की फसल को नुकसान हुआ है वहीं खेतों में खड़े चना, गेहूं, धनिया की फसल में नुकसान दर्ज किया गया है.

mp weather update
एमपी में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे के लिए अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं. प्रदेश में इस समय अलग-अलग तरह के चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. इसके साथ ही तेज रफ्तार से चल रही इन हवाओं को बंगाल की खाड़ी से नमी भी मिल रही है. इसके चलते लगभग प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं साथ ही रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाओं ने मौसम के मिजाज को बदल कर रख दिया है. एक बार फिर बेमौसम बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

hailstone with rain in mp
बारिश के साथ कई जिलों में गिरे बड़े-बड़े ओले

मौसम में एक बार फिर बदलाव

मौसम विभाग के सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि " 24 घंटे के दौरान एक प्रतिचक्रवाती संचरण सक्रिय है इसके साथ ही तेलंगाना की तरफ से आ रही हवाएं और एक टर्फ लाइन जो इंदौर होते हुए गुजरात व अरब सागर की ओर से भी नमी आ रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ साथ बारिश भी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही आज जो वेदर सिस्टम सक्रिय है उसका उत्तरी हवाओं के साथ मिलन होगा. आने वाले दिनों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा."

hailstone with rain in mp
अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओलों की मार

24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए अगले 24 घंटो के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें भोपाल, बैरागढ़,सीहोर,शाजापुर, विदिशा, उदयगिरि, रायसेन, सांची, खरगोन, महेश्वर, जबलपुर, भेड़ाघाट, सीधी में तेज हवाओं (70-90 किमी प्रति घंटे) के साथ ओलावृष्टि जारी रहने की संभावना है. शहडोल बाणसागर बांध, अनूपपुर, अमरकंटक और उमरिया, बांधवगढ़ के साथ-साथ सागर, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा डिंडोरी, सिंगरौली और बड़वानी में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इन जिलों में भी 50-70 किमी प्रति घंटे और हल्की गरज के साथ आंधी बिजली गिर सकती है. बैतूल, दक्षिण राजगढ़, आगर, देवास, उज्जैन, इंदौर, हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, बालाघाट, कटनी, उत्तरी छतरपुर, खजुराहो, उत्तरी सतना, चित्रकूट, मऊगंज, सिवनी और मैहर जिले में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

hailstone with rain in mp
बारिश और तेज हवाओं से सड़कों पर सन्नाटा

शहडोल में भी झमाझम बारिश

शहडोल जिले में भी अचानक एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. जिसकी वजह से ठंडक भी महसूस की जा रही है.
दोपहर बाद से ही मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में घने बादल छाए और फिर झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश होती रही और फिर उसके बाद रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा.

mp weather update
एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश

फसलों के लिए नुकसान

ये बारिश गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत ही अच्छी बारिश कही जा रही है क्योंकि किसानों को सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. बारिश हो जाने की वजह से किसानों के गेहूं की फसल को पानी मिल गया है, जिससे गेहूं की फसल में उत्पादन में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा चना मसूर की फसलों के लिए भी बारिश ठीक है. इसके अलावा आम में बौर आने शुरू हो गए हैं इससे नुकसान पहुंच सकता है. महुआ की फसल को भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

मौसम ने बदली करवट, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बरसेंगे बादल, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

कटनी में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, कलेक्टर के पहुंचते ही किसान सीने से लगकर रो पड़ा

शिवपुरी में ओलावृष्टि

शिवपुरी जिले में दक्षिण-पश्चिम हवाओं के कारण मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिले के कई हिस्सों में खेतों में खड़ी फसल और कटी हुई फसल को नुकसान हुआ है. अचानक मौसम में आए बदलाव ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. वहीं मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी करते हुए आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, जिसके कारण किसान और अधिक परेशान हैं. कोलारस और रन्नौद क्षेत्र में तेज बारिश के कारण खेतों में कटी रखी मसूर व सरसों की फसल को नुकसान हुआ है वहीं खेतों में खड़े चना, गेहूं, धनिया की फसल में नुकसान दर्ज किया गया है.

mp weather update
एमपी में बदला मौसम का मिजाज
Last Updated : Feb 27, 2024, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.