भोपाल। मौसम विभाग ने एमपी के दक्षिण-पश्चिमी एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बुधवार और गुरुवार के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक बारिश वेस्ट एमपी के उज्जैन में 9 मिलीमीटर और ईस्ट एमपी के मंडला में 18 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं वेस्ट एमपी के 8 और ईस्ट एमपी के 7 जिलों में आंधी-तूफान दर्ज किया गया है. जबकि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दतिया जिले में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
18 मई से हीट वेव का अलर्ट
मौसम विज्ञानिकों के अनुसार 17 मई के बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा. इसके बाद एमपी के उत्तरी हिस्से में हीट वेव का दौर शुरु होगा. 18 मई को दतिया, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसी प्रकार 19 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में हीट वेव की चेतावनी दी गई है.
आगामी 24 घंटो यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में गरज-चमक के साथ 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. इनमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झााबुआ, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर और पांढुर्ना जिले शमिल हैं.
17 मई को 12 जिलों में वर्षा की चेतावनी
शुक्रवार को दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी एमपी के 12 जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसमें बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, रायसेन, डिंडौरी, अनुपपुर और बालाघाट में वर्षा होने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं कुछ क्षेत्रों में बादल छाने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया.
सिस्टम में होगा बदलाव
मौसम विज्ञानिको के मुताबिक एमपी और राजस्थान के ऊपर तीन साइक्लोन सर्कुलेशस एक्टिव हैं. इनमें एक राजस्थान के पश्चिमी छोर, दूसरा राजस्थान के पूर्वी छोर और तीसरा दक्षिण-पश्चिम एमपी में सक्रिय है. जिससे आगामी दो दिनों तक दक्षिण-पश्चिम एमपी और दक्षिण-पूर्व एमपी में आज और कल वर्षा का दौर जारी रहेगा. हालांकि इसके बाद सिस्टम कमजोर पड़ रहा है.