ETV Bharat / state

एमपी के धुरंधरों ने डाला वोट, मोहन यादव ने परिवार तो डिप्टी सीएम ने पत्नी संग किया मतदान - MP VVIP and Candidate Vote

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 11:15 AM IST

Updated : May 13, 2024, 11:35 AM IST

एमपी में आखिरी चरण का आखिरी जंग जारी है. प्रदेश की बची हुई 8 सीटों पर मतदान जारी है. आखिरी चरण में वीवीआईपी भी वोट करने पहुंच रहे हैं. प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी वोट डाला है.

MP VVIP AND CANDIDATE VOTE
एमपी के धुरंधरों ने डाला वोट (ETV Bharat)

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज आखिरी चरण के मतदान के लिए 8 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने भी अपने मत का प्रयोग किया. सीएम मोहन ने उज्जैन में बूथ क्रमांक 60 पर वोट डाला. इसके अलावा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पत्नी संग मंदसौर में मतदान किया. वहीं उज्जैन कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने भी मतदान किया है.

सीएम मोहन यादव ने परिवार सहित डाला वोट

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात को ही उज्जैन पहुंच गए थे. दूसरे सुबह सोमवार को अपने घर पर पूजा-पाठ करने के बाद परिवार के साथ पहले घर पर फोटो क्लिक कराई. इसके बाद मतदान करने के लिए फ्रीगंज पहुंचे. यहां पर उन्होंने बूथ क्रमांक - 60 नारूमल गगनदास,सिंधी अलखधाम धर्मशाला में अपने परिवार के साथ अपने मतदान किया. मतदान के बाद सीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर पर त्रिशूल और गदा भेंट किया.

डिप्टी सीएम देवड़ा ने की अपील

इसके अलावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी अपने गृह नगर मंदसौर पहुंचकर परिवार सहित मतदान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. साथ ही देश में अब की बार 400 पर का नारा भी लगाया. देवड़ा ने विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अब भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता.

कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों ने भी किया अपने मत का प्रयोग

उज्जैन बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचे. जहां मतदान क्रमांक - 100 कैम्ब्रिज स्कूल सेठी नगर में मत का उपयोग किया. बाहर सेल्फी पॉइंट पर परिवार के साथ वोटिंग का सिंबल दिखाते हुए जनता से मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार भी मतदान से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. यहां से सीधे कांग्रेस प्रत्याशी दशहरा मैदान पहुंचे. जहां कन्या शाला स्कूल में अपने मत का उपयोग किया.

शाजापुर के शुजालपुर में विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 229 सरस्वती शिशु मंदिर में उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने मतदान किया. कैबिनेट मंत्री ने नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने पत्नी जयश्री पाटिल के साथ किया मतदान किया.

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज आखिरी चरण के मतदान के लिए 8 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने भी अपने मत का प्रयोग किया. सीएम मोहन ने उज्जैन में बूथ क्रमांक 60 पर वोट डाला. इसके अलावा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पत्नी संग मंदसौर में मतदान किया. वहीं उज्जैन कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने भी मतदान किया है.

सीएम मोहन यादव ने परिवार सहित डाला वोट

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात को ही उज्जैन पहुंच गए थे. दूसरे सुबह सोमवार को अपने घर पर पूजा-पाठ करने के बाद परिवार के साथ पहले घर पर फोटो क्लिक कराई. इसके बाद मतदान करने के लिए फ्रीगंज पहुंचे. यहां पर उन्होंने बूथ क्रमांक - 60 नारूमल गगनदास,सिंधी अलखधाम धर्मशाला में अपने परिवार के साथ अपने मतदान किया. मतदान के बाद सीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर पर त्रिशूल और गदा भेंट किया.

डिप्टी सीएम देवड़ा ने की अपील

इसके अलावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी अपने गृह नगर मंदसौर पहुंचकर परिवार सहित मतदान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. साथ ही देश में अब की बार 400 पर का नारा भी लगाया. देवड़ा ने विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अब भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता.

कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों ने भी किया अपने मत का प्रयोग

उज्जैन बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचे. जहां मतदान क्रमांक - 100 कैम्ब्रिज स्कूल सेठी नगर में मत का उपयोग किया. बाहर सेल्फी पॉइंट पर परिवार के साथ वोटिंग का सिंबल दिखाते हुए जनता से मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार भी मतदान से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. यहां से सीधे कांग्रेस प्रत्याशी दशहरा मैदान पहुंचे. जहां कन्या शाला स्कूल में अपने मत का उपयोग किया.

यहां पढ़ें...

MP के तीसरे चरण के रण में VVIP ने डाले वोट, शिवराज परिवार तो दिग्विजय सिंह पत्नी सहित किया मतदान

उज्जैन मतदाताओं का गजब उत्साह, सुबह 9 बजे तक वोटिंग में सबसे आगे

शाजापुर के शुजालपुर में विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 229 सरस्वती शिशु मंदिर में उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने मतदान किया. कैबिनेट मंत्री ने नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने पत्नी जयश्री पाटिल के साथ किया मतदान किया.

Last Updated : May 13, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.