ETV Bharat / state

ट्रेनों में कम किया जाएगा वेटिंग लिस्ट, पलामू से बीजेपी के घोषणा पत्र के लिए दिया था 3938 सुझाव- वीडी राम - BJP Manifesto 2024

MP VD Ram on BJP Sankalp Patra. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भाजपा के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर भी अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं.

MP Vishnu Dayal Ram reacted to BJP manifesto in Palamu
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भाजपा के घोषणा पत्र पर कहा कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम किया जाएगा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 3:41 PM IST

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया

पलामूः ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम करना प्राथमिकता होगी, साथ ही साथ वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन जिला के नए इलाकों में शुरू किए जाएंगे. ये बातें पलामू सांसद सह बीजेपी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने कही हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये तमाम बातें मीडिया से साझा की.

सांसद सह पलामू लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने बताया कि घोषणा पत्र जारी करने से पहले भारतीय जनता पार्टी में सुझाव आमंत्रित किया था. 3 हजार 425 ऑफलाइन जबकि 513 लोगों ने ऑनलाइन सुझाव दिया था. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र में कई सारी बातों का उल्लेख है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ कई बातों का ध्यान रखा गया है.

सांसद वीडी राम ने बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घोषणा पत्र में कई बातों का जिक्र है. घोषणा पत्र में मुख्य बातें यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन वन इलेक्शन को भी इसमें शामिल किया गया है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि घोषणा पत्र में रेलवे के लेकर कई बातें कही गई हैं. सरकार की प्राथमिकता होगी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को काम किया जाए, साथ ही साथ नए इलाका में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाए.

पलायन रोकना और रोजगार उपलब्ध करवाना होगी प्राथमिकता

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने स्थानीय मुद्दों पर कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में पलायन को रोकना और रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि यह प्रयास कर रहे हैं कि पलामू के इलाके में औद्योगिक घराना विकसित हो, रही बात मंडल डैम की तो यह पूरी तरह से राज्य सरकार की उदासीनता है. केंद्र सरकार ने मुआवजा समेत निर्माण कार्य के लिए राशि दे दी है लेकिन राज्य जमीन अधिग्रहित नहीं कर रही. यह पहली परियोजना है, जिसका मुआवजा के लिए केंद्र ने संशोधन करते हुए अतिरिक्त राशि दी है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी वीडी राम से खास बातचीत: फिर से सांसद बनने के बाद रोजगार और पलायन पर करेंगे काम, विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू में बाबूलाल मरांडी ने वीडी राम के लिए मांगा वोट, कहा- पीएम मोदी की अगुवाई में भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू लोकसभा सीट पर कितनी रही महिलाओं की भागीदारी, कौन थी पहली सांसद, कमला कुमारी 4 बार रहीं एमपी, जानिए पूरा इतिहास - Female on Palamu Lok Sabha seat

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया

पलामूः ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम करना प्राथमिकता होगी, साथ ही साथ वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन जिला के नए इलाकों में शुरू किए जाएंगे. ये बातें पलामू सांसद सह बीजेपी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने कही हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये तमाम बातें मीडिया से साझा की.

सांसद सह पलामू लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने बताया कि घोषणा पत्र जारी करने से पहले भारतीय जनता पार्टी में सुझाव आमंत्रित किया था. 3 हजार 425 ऑफलाइन जबकि 513 लोगों ने ऑनलाइन सुझाव दिया था. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र में कई सारी बातों का उल्लेख है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ कई बातों का ध्यान रखा गया है.

सांसद वीडी राम ने बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घोषणा पत्र में कई बातों का जिक्र है. घोषणा पत्र में मुख्य बातें यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन वन इलेक्शन को भी इसमें शामिल किया गया है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि घोषणा पत्र में रेलवे के लेकर कई बातें कही गई हैं. सरकार की प्राथमिकता होगी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को काम किया जाए, साथ ही साथ नए इलाका में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाए.

पलायन रोकना और रोजगार उपलब्ध करवाना होगी प्राथमिकता

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने स्थानीय मुद्दों पर कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में पलायन को रोकना और रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि यह प्रयास कर रहे हैं कि पलामू के इलाके में औद्योगिक घराना विकसित हो, रही बात मंडल डैम की तो यह पूरी तरह से राज्य सरकार की उदासीनता है. केंद्र सरकार ने मुआवजा समेत निर्माण कार्य के लिए राशि दे दी है लेकिन राज्य जमीन अधिग्रहित नहीं कर रही. यह पहली परियोजना है, जिसका मुआवजा के लिए केंद्र ने संशोधन करते हुए अतिरिक्त राशि दी है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी वीडी राम से खास बातचीत: फिर से सांसद बनने के बाद रोजगार और पलायन पर करेंगे काम, विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू में बाबूलाल मरांडी ने वीडी राम के लिए मांगा वोट, कहा- पीएम मोदी की अगुवाई में भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू लोकसभा सीट पर कितनी रही महिलाओं की भागीदारी, कौन थी पहली सांसद, कमला कुमारी 4 बार रहीं एमपी, जानिए पूरा इतिहास - Female on Palamu Lok Sabha seat

Last Updated : Apr 15, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.