पलामू: देश के अति व्यस्ततम रेल रुट सीआईसी सेक्शन में वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की उम्मीद कायम है. रेलवे के सीआईसी सेक्शन में पलामू भी शामिल है. सीआईसी सेक्शन सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर के नाम से जाना जाता है. यह इलाका धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है. एक वर्ष पहले रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की घोषणा हुई थी. उसी दौरान ये बात भी कही गई थी कि वंदे भारत पलामू के रास्ते चलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. पलामू से सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री से मुलाकात कर इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन पलामू के रास्ते चलाने की मांग की थी.
एक बार फिर से पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की उम्मीद बढ़ गई है. टाटा से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की पहल की जा रही है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रेलवे मंत्री और बोर्ड से मुलाकात कर इस ट्रेन को पलामू के रास्ते चलने की मांग किया है. प्रस्ताव है कि वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से मुरी, रांची, टोरी, डालटनगंज, डिहरी, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी तक जाएगी.
पलामू सांसद विष्णुदयाल ने कहा कि रेल मंत्री से मुलाकात की थी और कहा था कि रांची-पटना रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से चल रही है. दूसरी ट्रेन अगर चलाने का प्रस्ताव है तो टाटा रांची लोहरदगा पलामू होते हुए चलाई जाए.
पलामू के रास्ते वंदे भारत चलाना चुनौती बन सकती है
सीआईसी सेक्शन के पलामू से राजधानी एवं सुपरफास्ट जैसी 36 ट्रेन गुजरती है. प्रतिदिन 100 से 110 के करीब मालगाड़ी भी गुजरती है. देश में सबसे अधिक कोयले की ढुलाई इसी रूट से होती है. ऐसे में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाना एक बड़ी चुनौती है. वंदे भारत तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन को चलाने के लिए काफी लंबी दूरी तक रेलवे पटरी को खाली रखनी होती है.
ये भी पढ़ेंः