मथुरा : भारतीय जनता पार्टी से सात बार से सांसद स्वामी साक्षी महाराज शुक्रवार को धर्मानगर वृंदावन पहुंचे. यहां परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम पर साक्षी महाराज ने कहा कि अयोध्या में पांच विधानसभा हैं. पांच विधानसभाओं में से अयोध्या में पार्टी भारी बहुमत से जीती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की चार विधानसभा की भरपाई अयोध्या नहीं कर पाई. कहा- यह सौहार्द नहीं जीता, वहां जातिवाद जीत गया. क्योंकि वहां के जो जीते हुए सांसद हैं, वह ऐसी जाति से आते हैं, जिसकी वहां बहुत बड़ी संख्या है.
साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पूरी ईमानदारी से किया लेकिन जनता के अंदर अभी भी जातिवाद की दुर्भावना भरी हुई है. वह राष्ट्र को नहीं देखते, राम को नहीं देखते, वह जातीयता के चंगुल में फंसे हुए हैं.
कहा-वह अयोध्या जो कभी खून से सनी होती थी, इन हाथों ने अयोध्या में राम भक्तों की लाशों को उठाया, कोठारी बन्दुओं की लाशों को उठाकर हम लेकर आए, वह नरसंहार हमने देखा. इस अयोध्या को योगी और मोदी ने सजाने का काम किया. अयोध्या धाम बना, एयरपोर्ट बना, स्टेशन बना, इतना बड़ा काम करने के बाद भी वहां से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीता है, यह चिंता का विषय है. समाज के लिए, हमारी पार्टी के लिए भी और हिंदुत्व की बात करने वाले लोगों के लिए भी.
कहा कि सब जगह विकास भी और विरासत भी, इस महामंत्र के साथ पीएम मोदी ने विकास तो किया ,ही जो 65 साल में नहीं हुआ, वह 10 साल में करके दिखाया. जिस तरह से मोदी ने विकास का और विरासत का काम किया है, उसके अनुसार जनता ने आशीर्वाद नहीं दिया. कमी कहां रह गई, यह समीक्षा का विषय है.
मथुरा जन्मभूमि पर कहा कि मामला कोर्ट में है. हम लोग बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान को मानते हैं. यहां भी संवैधानिक तरीके से जो कुछ होगा ठीक होगा.