बैतूल। बैतूल जिले के आमला-बोरदेही मार्ग स्थित बोरीखुर्द के निकट शुक्रवार देर रात 2 बाइकों की टक्कर-सामने भिंडत हो गई. हादसे में 2 युवकों की जान चली गई. दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार देर रात का है, आमला थाने के एएसआई राममोहन यादव ने बताया कि ''बोरीखुर्द मार्ग पर दो बाइकों की आपस में जोरदार भिंडत हो गई. दुर्घटना में बाइक पर सवार कचरबोहा निवासी अशोक उइके और बुद्धा राम कुमरे की मौत हो गई.''
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आमला पुलिस व 100 डायल मौके पहुंची, और घायल को अस्पताल लाया गया. वहीं अस्पताल में समय पर एम्बुलेंस नहीं आने के बाद घायल को निजी वाहन से आमला अस्पताल भेजा गया. आमला क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस गंभीर मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है. सरकार भले ही बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन आमला में लोगों को 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यह अकेला मामला नहीं है, जब एम्बुलेंस के न आने पर घायल को निजी वाहन से अस्पताल में रेफर किया है. इससे पहले भी कई बार यह पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं. ऐसे में मजदूरों को निजी वाहन का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
बोलेरो कैंपर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बाघाडीह गांव में एक बोलेरो कैंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में युवक और उसके 5 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बोलेरो कैंपर का ड्राइवर नशे की हालत में था, इसलिए यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, महेश प्रजापति बाइक से अपनी मां मानमति प्रजापति, अपने 5 वर्षीय बच्चे अहांश प्रजापति तथा 7 वर्षीय बच्चे दिव्यांश प्रजापति को लेकर रिश्तेदारी में गया था. वहां से वापस घर आते समय बाघाडीह में बोलेरो कैम्पर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महेश और 5 साल के अहांश की मौके पर ही मौत हो गई, दिव्यांश और दादी मानमती प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.
Also Read: |
ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ा ट्रक, 6 घायल, 2 गंभीर
नरसिंहपुर जिले के करेली में डीएम पैलेस के पास बारात से लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रॉली में बैठे 6 लोग घायल हो गए. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है. सभी को करेली के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. ट्रैक्टर चालक सरदार सिंह ठाकुर ने बताया कि ''वह लोकीपर गांव बारात में गए थे, और लौटकर सलैया जा रहे थे. इसी बीच करेली के डीएम पैलेस के पास ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रॉली में बैठे कुछ लोग नीचे गिरकर घायल हो गए.'' हादसे की खबर मिलने के बाद भी करीब 1 घंटे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जबकि पुलिस थाने से डीएम पैलेस की दूरी 5 मिनट की है.