ETV Bharat / state

सांसद रंजिता कोली ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, टिकट कटने पर कहा-पार्टी देगी कोई बड़ी जिम्मेदारी - MP Ranjeeta Koli

भरतपुर सांसद रंजिता कोली ने मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर मीडिया से बातचीत में टिकट कटने पर कहा कि निश्चित ही पार्टी उनको कोई अन्य बड़ी जिम्मेदारी देगी.

Ranjeeta Koli statement after being denied LS ticket
टिकट कटने पर सांसद रंजीता कोली ने दिया बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 5:25 PM IST

दौसा. भरतपुर सांसद रंजिता कोली मंगलवार शाम को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंची. यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपना टिकट कटने पर कहा कि कल तक जो जिम्मेदारी मेरे पास थी, वो आज किसी और को दी गई है. मुझे पार्टी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

सांसद रंजिता कोली ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. उसमें निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 400 पार पहुंचकर केंद्र में फिर से परचम लहराएगी. इसे लेकर देश की जनता में भी भारी उत्साह है. ऐसे में प्रदेश की सरकार और भाजपा के नेता देवस्थानों के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

पढ़ें: बगावत करने वालों पर बोले राठौड़, कहा-जिनको जो निर्णय लेना है, वो उचित समय पर लेंगे

'कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी': भाजपा की पहली लिस्ट में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि एक परिवार में हम सब को काम बांटकर दिया जाता है. कल तक जो जिम्मेदारी मेरे पास थी, वो आज किसी और को दी गई है. भाजपा अपने परिवार को साथ लेकर चलती है. इसलिए ये काम बांटा गया है. मुझे लगता है कि जब पीएम मोदी एक छोटे से कार्यकर्ता को प्रदेश का मुखिया बना सकते हैं. उसी प्रकार निश्चित रूप से कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी की ओर से मुझे भी मिलेगी. मैं भी पार्टी की एक छोटी से कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के नाते पार्टी से मुझे जो लक्ष्य मिलेगा, उसे मैं पूरा करूंगी.

पढ़ें: टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी

भाजपा कार्यकर्ता टिकट के लिए पार्टी में नहीं आता: किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग करने के सवाल पर सांसद रंजिता कोली ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता टिकट के लिए पार्टी में नहीं आता. हम लोग पार्टी में जनता की सेवा करने के लिए आते हैं. ऐसे में जब हम जनता की सेवा करते हैं, तो हमें भी गर्व महसूस होता है. टिकटों का वितरण हमारे कहने से नहीं, शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के बाद किया जाता है.

दौसा. भरतपुर सांसद रंजिता कोली मंगलवार शाम को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंची. यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपना टिकट कटने पर कहा कि कल तक जो जिम्मेदारी मेरे पास थी, वो आज किसी और को दी गई है. मुझे पार्टी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

सांसद रंजिता कोली ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. उसमें निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 400 पार पहुंचकर केंद्र में फिर से परचम लहराएगी. इसे लेकर देश की जनता में भी भारी उत्साह है. ऐसे में प्रदेश की सरकार और भाजपा के नेता देवस्थानों के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

पढ़ें: बगावत करने वालों पर बोले राठौड़, कहा-जिनको जो निर्णय लेना है, वो उचित समय पर लेंगे

'कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी': भाजपा की पहली लिस्ट में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि एक परिवार में हम सब को काम बांटकर दिया जाता है. कल तक जो जिम्मेदारी मेरे पास थी, वो आज किसी और को दी गई है. भाजपा अपने परिवार को साथ लेकर चलती है. इसलिए ये काम बांटा गया है. मुझे लगता है कि जब पीएम मोदी एक छोटे से कार्यकर्ता को प्रदेश का मुखिया बना सकते हैं. उसी प्रकार निश्चित रूप से कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी की ओर से मुझे भी मिलेगी. मैं भी पार्टी की एक छोटी से कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के नाते पार्टी से मुझे जो लक्ष्य मिलेगा, उसे मैं पूरा करूंगी.

पढ़ें: टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी

भाजपा कार्यकर्ता टिकट के लिए पार्टी में नहीं आता: किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग करने के सवाल पर सांसद रंजिता कोली ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता टिकट के लिए पार्टी में नहीं आता. हम लोग पार्टी में जनता की सेवा करने के लिए आते हैं. ऐसे में जब हम जनता की सेवा करते हैं, तो हमें भी गर्व महसूस होता है. टिकटों का वितरण हमारे कहने से नहीं, शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के बाद किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.