ETV Bharat / state

दिल्ली में बन रहे इको पार्क का रमेश बिधूड़ी ने किया निरीक्षण, कहा- केजरीवाल सरकार के कारण हो रही देरी - दिल्ली जल बोर्ड

India largest park to be built in Delhi: राजधानी में बन रहे भारत के सबसे बड़े पार्क का भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए.

India largest park
India largest park
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 11:43 AM IST

सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली के एनटीपीसी की भूमि पर बनाए जा रहे एशिया के तीन बड़े पार्कों में से एक इको पार्क का निर्माण कार्य जारी है. इसका निर्माण इस साल जुलाई-अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. इस पार्क का निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा कराया जा रहा है. मंगलवार शाम बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एनटीपीसी इको पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि पार्क का निर्माण तेजी से हो रहा है. लगभग 885 एकड़ में बन रहे पार्क के स्थान पर एनटीपीसी के बदरपुर प्लांट की राख डंप की जाती थी. इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती थी. इसी को देखते हुए यहां पार्क का निर्माण किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के सहयोग न देने के कारण, इस प्रोजेक्ट में देरी हुई. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इसके निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते कुछ दिक्कत आ रही है. वहीं अन्य कामों में भी राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बदरपुर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण

इन सबके बावजूद, इस पार्क का निर्माण जुलाई-अगस्त तक पूरा किए जाने की पूरी संभावना है. पार्क बन जाने के बाद न सिर्फ क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ होगा, बल्कि यहां पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि 2016 में बदरपुर में मौजूद एनटीपीसी के प्लांट को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बंद कर दिया गया था. यह भारत का सबसे बड़ा पार्क और एशिया के तीन बड़े पार्कों में से एक होगा.

यह भी पढ़ें-LG वीके सक्सेना के दखल के बाद लोहे के पुल का मरम्मत कार्य शुरू, एक महीने के लिए सड़क बंद

सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली के एनटीपीसी की भूमि पर बनाए जा रहे एशिया के तीन बड़े पार्कों में से एक इको पार्क का निर्माण कार्य जारी है. इसका निर्माण इस साल जुलाई-अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. इस पार्क का निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा कराया जा रहा है. मंगलवार शाम बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एनटीपीसी इको पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि पार्क का निर्माण तेजी से हो रहा है. लगभग 885 एकड़ में बन रहे पार्क के स्थान पर एनटीपीसी के बदरपुर प्लांट की राख डंप की जाती थी. इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती थी. इसी को देखते हुए यहां पार्क का निर्माण किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के सहयोग न देने के कारण, इस प्रोजेक्ट में देरी हुई. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इसके निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते कुछ दिक्कत आ रही है. वहीं अन्य कामों में भी राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बदरपुर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण

इन सबके बावजूद, इस पार्क का निर्माण जुलाई-अगस्त तक पूरा किए जाने की पूरी संभावना है. पार्क बन जाने के बाद न सिर्फ क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ होगा, बल्कि यहां पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि 2016 में बदरपुर में मौजूद एनटीपीसी के प्लांट को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बंद कर दिया गया था. यह भारत का सबसे बड़ा पार्क और एशिया के तीन बड़े पार्कों में से एक होगा.

यह भी पढ़ें-LG वीके सक्सेना के दखल के बाद लोहे के पुल का मरम्मत कार्य शुरू, एक महीने के लिए सड़क बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.