चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में टॉय ट्रेन के ब्रॉडगेज की फिजीकल अप्रूवल मिल गई है. कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा, "मैंने कागंड़ा टॉय ट्रेन के ब्रॉडगेज का मुद्दा संसद में उठाया था. इसकी फिजीकल अप्रूवल मिलने के बाद अब सर्वे करवाने का काम किया जाएगा. जब मैंने रेल सहित अन्य मुद्दों को उठाया तो केंद्रीय रेल मंत्री की ओर से मुझे मिलने के लिए बुलाया गया. अब दो दिनों के भीतर रेलमंत्री से मिलकर तमाम मुद्दों को विस्तार से रखा जाएगा, ताकि इन्हें हल करवाया जा सके."
"पर्यटन को मजबूत बनाने की जरूरत"
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा के साथ-साथ चंबा जिले की मांगों को हर मंच पर रखा जाएगा. चंबा के लिए बड़ा व्यवसायिक संस्थान होना जरूरी है. बाथरी में ट्रामा सेंटर की भी व्यवस्था करवाने का प्रयास किया जा रहा है. ज्वालामुखी से लेकर चुराह तक हर मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को सुदृड़ करने के लिए पर्यटन को मजबूत बनाने की जरूरत है. इसके लिए अच्छी सड़कों के साथ ही रेल की सुविधा मिलनी भी जरूरी है. चंबा एक ऐतिहासिक शहर है. डलहौजी व खजियार विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. जिले के विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चर्चा
इससे पहले जिला मुख्यालय चंबा में लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला चंबा में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के जरिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई. बैठक में परिवहन विभाग की ओर से पीपीटी के जरिए जिले में सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों के बारे में अवगत करवाया गया.
रोड एक्सिडेंट की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट का चयन
डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट के चयन और सुधारीकरण का काम किया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन विभाग और अन्य विभागों व संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए लापरवाही से गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है.