भोपाल. देश में नए चक्रवाती तूफान रेमल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. रविवार को यह वेस्ट बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकरा सकता है. मौसम इस रेमल तूफान का असर मध्य प्रेदश में भी पड़ सकता है. जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान का एमपी में ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि यह काफी दूर है. रेमल तूफान की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में ठंडक हो जाएगी, बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मध्यप्रदेश में इन दिनों में मौसम अजीब रंग दिखा रहा है, पिछले दिनों प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के बाद भीषण लू चलने लगी है. हालांकि, बीच-बीच में कई बार मौसम करवट ले चुका है. ऐसे में कई जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश ने लोगों के राहत भी दी है. एक बार फिर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की फुहार देखने को मिल सकती है.
किन जिलों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. इसके अलावा पश्चिमी मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटे के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में प्रदेश के मौसम में दो तरह के पैटर्न देखने को मिल सकते हैं, पश्चिमी हिस्सों जहां गर्मी का ग्राफ और ऊपर जा सकता है, तो वहीं पूर्वी हिस्सों के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.
40 से 50 की स्पीड में चलेंगी हवाएं
पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार से ही प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के डेली बुलेटिन के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से अब एक बेहज ताकतवर चक्रवाती तूफान जन्म ले चुका है जो रविवार को पश्चिम बंगाल से टकराएगा. इस चक्रवाती तूफान से जहां पूर्व राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बंगाल से टकराकर उत्तर की ओर जाने की संभावना जताई है. हालांकि, इस तूफान में जरा भी परिवर्तन आया तो तेज हवाएं मध्य भारत का रुख कर सकती हैं, जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल सकता है. बता दें कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश का राजगढ़ 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा.