ETV Bharat / state

MP के पारदी गिरोह की राजस्थान में दहशत, सीमा पर ग्रामीण अलर्ट, रात में कर रहे पहरेदारी - Pardi Gang Terror - PARDI GANG TERROR

Pardi Gang Terror In Rajasthan, मध्यप्रदेश के पारदी गिरोह का आतंक अब राजस्थान में भी छा गया है. आलम यह है कि बारां के ग्रामीण चोरी और डकैती से बचने के लिए रात में जगकर पहरेदारी कर रहे हैं.

Pardi Gang Terror
बारां के ग्रामीण कर रहे गश्त (Photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 9:07 AM IST

पारदी गिरोह की दहशत (Video : Etv bharat)

बारां. राजस्थान में कांग्रेस के शासन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता अराजकता और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते थे, लेकिन अब सरकार बदल गई है. राज्य की सत्ता में भाजपा है. बावजूद इसके आज भी स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है. मौजूदा आलम यह है कि कानून-व्यवस्था पर से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. यही वजह है कि अब खुद की सुरक्षा के लिए बारां के नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण रात को जगकर पहरेदारी कर रहे हैं.

दरअसल, यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं. साथ ही बताया गया कि पिछले कुछ समय से इलाके में तेजी से चोरी और डकैती की घटनाएं बढ़ी है. मौजूदा आलम यह है कि ग्रामीण मध्यप्रदेश से राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मध्यप्रदेश में पादरी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इससे नाहरगढ़ इलाके में भी आतंक है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ वारदातें यहां हुई हैं. बीते सोमवार को क्षेत्र के पचलावड़ा गांव में चोरी की वारदात सामने आई थी. ऐसे में इस तरह की वारदातों से बचने के लिए हम खुद पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि पादरी गिरोह को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें : ढाबे पर फायरिंग एवं पथराव करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 arrested in firing case

बता दें कि मोटरसाइकिलों पर डंडे और लाठी लेकर गांव-गांव में लोग गश्त कर रहे हैं, ताकि अपने गांव के लोगों को लूट और डकैती की वारदात से बचा सके. इस पूरे मामले पर नाहरगढ़ एसएचओ घनश्याम का कहना है कि यह सब अफवाह है. ऐसा कुछ भी नहीं है. बादीपुरा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी लगातार गश्त कर रही है. दहशत जैसी कोई बात नहीं है.

पारदी गिरोह की दहशत (Video : Etv bharat)

बारां. राजस्थान में कांग्रेस के शासन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता अराजकता और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते थे, लेकिन अब सरकार बदल गई है. राज्य की सत्ता में भाजपा है. बावजूद इसके आज भी स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है. मौजूदा आलम यह है कि कानून-व्यवस्था पर से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. यही वजह है कि अब खुद की सुरक्षा के लिए बारां के नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण रात को जगकर पहरेदारी कर रहे हैं.

दरअसल, यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं. साथ ही बताया गया कि पिछले कुछ समय से इलाके में तेजी से चोरी और डकैती की घटनाएं बढ़ी है. मौजूदा आलम यह है कि ग्रामीण मध्यप्रदेश से राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मध्यप्रदेश में पादरी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इससे नाहरगढ़ इलाके में भी आतंक है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ वारदातें यहां हुई हैं. बीते सोमवार को क्षेत्र के पचलावड़ा गांव में चोरी की वारदात सामने आई थी. ऐसे में इस तरह की वारदातों से बचने के लिए हम खुद पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि पादरी गिरोह को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें : ढाबे पर फायरिंग एवं पथराव करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 arrested in firing case

बता दें कि मोटरसाइकिलों पर डंडे और लाठी लेकर गांव-गांव में लोग गश्त कर रहे हैं, ताकि अपने गांव के लोगों को लूट और डकैती की वारदात से बचा सके. इस पूरे मामले पर नाहरगढ़ एसएचओ घनश्याम का कहना है कि यह सब अफवाह है. ऐसा कुछ भी नहीं है. बादीपुरा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी लगातार गश्त कर रही है. दहशत जैसी कोई बात नहीं है.

Last Updated : Jun 12, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.