ETV Bharat / state

बिहार में इस दिन थम जाएंगे ट्रेन के पहिए, सड़क पर भी होगा सन्नाटा - PAPPU YADAV

बीपीएससी री एग्जाम की मांग पर घमासान और बढ़ता दिख रहा है. पप्पू यादव ने शुक्रवार को रेल चक्का जाम का ऐलान किया है.

Pappu Yadav
पप्पू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 12:25 PM IST

पटना: 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को रेल चक्का जाम का ऐलान किया है. रेल चक्का जाम के साथ ही सभी जिला मुख्यालय में NH सड़कों को भी जाम करने का ऐलान किया है.

रेल चक्का जाम का ऐलान: ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में पप्पू यादव ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कल 3 जनवरी को पूरे बिहार में रेल चक्का जाम और सभी जिलों में NH की सड़क को जाम करने का आह्वान किया है.

चक्का जाम को सफल बनाने की अपील: पप्पू यादव ने बताया कि छात्रों के समर्थन में वह कल राजधानी पटना में रेल चक्का जाम में खुद शामिल रहेंगे. पप्पू यादव ने बिहार के सभी नौजवानों से अभ्यर्थियों के हित में रेल चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है. पप्पू यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि वह शुरू से ही अभ्यर्थियों की समर्थन में हैं.

BPSC Protest
पप्पू यादव (ETV Bharat)

"राज्यपाल से भी मैंने इस मामले को लेकर बातचीत की, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग इस मामले को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है. आयोग जबरन छात्रों पर दबाव बनाकर 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है. यही कारण है कि छात्रों की हितों को देखते हुए कल पूरे बिहार में रेल और NH पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है."- पप्पू यादव, सांसद

BPSC Protest
प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

छात्रों के आंदोलन का 16वां दिन: 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 16 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में पेंशन एवं धरना पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में व्यापक रूप से अनियमितता हुई है. लेकिन आयोग पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करके फिर से री एग्जाम ले रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे बिहार की परीक्षा रद्द हो.

BPSC Protest
छात्रों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

एग्जाम को लेकर राजनीति: बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 16 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में अनशन और धरने पर बैठे हुए हैं. छात्रों के समर्थन में तेजस्वी यादव खुलकर सामने आए. उन्होंने गर्दनीबाग जाकर अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की और छात्रों की मांग को जायज बताते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग की. इस मामले में प्रशांत किशोर की भी एंट्री हुई और उन्होंने छात्रों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में 29 दिसंबर को धरना दिया.

BPSC Protest
धरना स्थल पर छात्र (ETV Bharat)

लाठीचार्ज का विरोध: 29 दिसंबर को छात्रों पर आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज हुआ, जिसमें दर्जनों छात्र बुरी तरीके से घायल हुए. इसको लेकर राजनीति भी हुई. छात्रों के समर्थन में वामपंथी दल एवं कांग्रेस के नेताओं ने 30 दिसंबर को राजभवन मार्च किया और राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

BPSC Protest
छात्रों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

मुख्य सचिव से मिल चुके हैं अभ्यर्थी: परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य सचिव से भी मिल चुका है. मुख्य सचिव से मिलने के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के सामने पांच मांगों को रखा था. अभ्यर्थियों की मांगों में मुख्य रूप से कहा गया है कि 70वीं बीपीएससी की पुनः परीक्षा हो, परीक्षा में होने वाली अनियमितता की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो, आत्महत्या करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू यादव के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता मिले, जिन बच्चों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं वो वापसी हों और बच्चों पर लाठी चलवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाय.

ये भी पढ़ें

'हे बांके बिहारी.. री-एग्जाम की सुन लो विनती', BPSC अभ्यर्थियों ने इस्कॉन मंदिर में लगाई गुहार

बीपीएससी के समर्थन में विधायकों का राजभवन मार्च, पुलिस ने रोका तो बीच सड़क पर बैठे

पटना: 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को रेल चक्का जाम का ऐलान किया है. रेल चक्का जाम के साथ ही सभी जिला मुख्यालय में NH सड़कों को भी जाम करने का ऐलान किया है.

रेल चक्का जाम का ऐलान: ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में पप्पू यादव ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कल 3 जनवरी को पूरे बिहार में रेल चक्का जाम और सभी जिलों में NH की सड़क को जाम करने का आह्वान किया है.

चक्का जाम को सफल बनाने की अपील: पप्पू यादव ने बताया कि छात्रों के समर्थन में वह कल राजधानी पटना में रेल चक्का जाम में खुद शामिल रहेंगे. पप्पू यादव ने बिहार के सभी नौजवानों से अभ्यर्थियों के हित में रेल चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है. पप्पू यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि वह शुरू से ही अभ्यर्थियों की समर्थन में हैं.

BPSC Protest
पप्पू यादव (ETV Bharat)

"राज्यपाल से भी मैंने इस मामले को लेकर बातचीत की, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग इस मामले को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है. आयोग जबरन छात्रों पर दबाव बनाकर 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है. यही कारण है कि छात्रों की हितों को देखते हुए कल पूरे बिहार में रेल और NH पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है."- पप्पू यादव, सांसद

BPSC Protest
प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

छात्रों के आंदोलन का 16वां दिन: 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 16 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में पेंशन एवं धरना पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में व्यापक रूप से अनियमितता हुई है. लेकिन आयोग पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करके फिर से री एग्जाम ले रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे बिहार की परीक्षा रद्द हो.

BPSC Protest
छात्रों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

एग्जाम को लेकर राजनीति: बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 16 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में अनशन और धरने पर बैठे हुए हैं. छात्रों के समर्थन में तेजस्वी यादव खुलकर सामने आए. उन्होंने गर्दनीबाग जाकर अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की और छात्रों की मांग को जायज बताते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग की. इस मामले में प्रशांत किशोर की भी एंट्री हुई और उन्होंने छात्रों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में 29 दिसंबर को धरना दिया.

BPSC Protest
धरना स्थल पर छात्र (ETV Bharat)

लाठीचार्ज का विरोध: 29 दिसंबर को छात्रों पर आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज हुआ, जिसमें दर्जनों छात्र बुरी तरीके से घायल हुए. इसको लेकर राजनीति भी हुई. छात्रों के समर्थन में वामपंथी दल एवं कांग्रेस के नेताओं ने 30 दिसंबर को राजभवन मार्च किया और राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

BPSC Protest
छात्रों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

मुख्य सचिव से मिल चुके हैं अभ्यर्थी: परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य सचिव से भी मिल चुका है. मुख्य सचिव से मिलने के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के सामने पांच मांगों को रखा था. अभ्यर्थियों की मांगों में मुख्य रूप से कहा गया है कि 70वीं बीपीएससी की पुनः परीक्षा हो, परीक्षा में होने वाली अनियमितता की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो, आत्महत्या करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू यादव के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता मिले, जिन बच्चों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं वो वापसी हों और बच्चों पर लाठी चलवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाय.

ये भी पढ़ें

'हे बांके बिहारी.. री-एग्जाम की सुन लो विनती', BPSC अभ्यर्थियों ने इस्कॉन मंदिर में लगाई गुहार

बीपीएससी के समर्थन में विधायकों का राजभवन मार्च, पुलिस ने रोका तो बीच सड़क पर बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.