ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ढेरों अधिकारियों और कर्मचारियों को निकालेगी नौकरी से? एजुकेशन डिपार्टमेंट में हडकंप - mp nursing college scam - MP NURSING COLLEGE SCAM

मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी मामले पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग ने नर्सिंग कॉलेजों के घोटाले मामले में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरु कर दिया है. जिसके तहत नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी के जिम्मेदार अफसर और कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा.

MP NURSING COLLEGE SCAM
नर्सिंग कॉलेज घोटाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:19 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 4:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में लगातार गड़बड़ियों के मामले सामने आ रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है. डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग ने नर्सिंग कॉलेज में सुधार के लिए रोडमैप बनाया है. जिसके तहत उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को परमीशन देने में मदद की है. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किये जाएगा.

रडार पर लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी

नर्सिंग कॉलेजों में घोटाला करने वाले अधिकारी कर्मचारी अब सरकार की रडार ने बच नहीं पाएंगे. दरअसल सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान करने में जुटा है जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में सहायता की. आदेश के अनुसार, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तर्ज पर नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं होगी. प्रदेश में नर्सिंग कोर्सेस के लिए नयी रेगुलेटरी बॉडी बनाई जाएगी.

नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी

सीएम मोहन यादव ने "X" पर ट्ववीट करते हुए कहा कि ''नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितताओं के सभी मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. इसमें शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी. इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी. केंद्र के नर्सिंग एक्ट के अनुसार राज्य में आयोग गठित होगा. भविष्य में नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता राष्ट्रीय आयोग देगा. साथ ही नर्सिंग काउंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार और सचिव पर भी कार्यवाही की जायेगी. इस तरह की अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.'' सीएम मोहन यादव ने कहा कि नर्सिंग घोटालों के दलालों की सूची तैयार की जाएगी, सभी पर सिलसिलेवार कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:

गरीब बच्चे भी बन सकते हैं डॉक्टर! सरकार उठाएगी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का खर्चा, बस करें यह काम - MP GOVT PAY MEDICAL COLLEGE Fees

MP Nursing Collage Scam: नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक मामले में हाईकोर्ट सख्त, मेडिकल यूनिवर्सिटी और INC के अधिकारियों पर FIR की चेतावनी

नर्सिंग कॉलेज जांच में भी बड़ा घोटाला, CBI अधिकारियों ने डुबोया MP पुलिस का नाम, दो गिरफ्तार, एक बर्खास्त - MP Nursing College Scam

कब हुआ था नर्सिंग घोटाला

बता दें कि, मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला नर्सिंग घोटाला था. पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में घोटाला सामने आया था. आरोप थे कि सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में करप्शन भ्रष्टाचार किया है. जिसके बाद छात्र परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे. तब मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की जांच के आदेश सीबीआई को दिये थे. हाल ही में इस मामले में जांच में जुटे सीबीआई अधिकारी राहुल राज सहित 13 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि सीबीआई अधिकारी राहुल राज ने इंदौर के मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से जांच को दबाने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में लगातार गड़बड़ियों के मामले सामने आ रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है. डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग ने नर्सिंग कॉलेज में सुधार के लिए रोडमैप बनाया है. जिसके तहत उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को परमीशन देने में मदद की है. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किये जाएगा.

रडार पर लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी

नर्सिंग कॉलेजों में घोटाला करने वाले अधिकारी कर्मचारी अब सरकार की रडार ने बच नहीं पाएंगे. दरअसल सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान करने में जुटा है जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में सहायता की. आदेश के अनुसार, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तर्ज पर नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं होगी. प्रदेश में नर्सिंग कोर्सेस के लिए नयी रेगुलेटरी बॉडी बनाई जाएगी.

नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी

सीएम मोहन यादव ने "X" पर ट्ववीट करते हुए कहा कि ''नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितताओं के सभी मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. इसमें शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी. इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी. केंद्र के नर्सिंग एक्ट के अनुसार राज्य में आयोग गठित होगा. भविष्य में नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता राष्ट्रीय आयोग देगा. साथ ही नर्सिंग काउंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार और सचिव पर भी कार्यवाही की जायेगी. इस तरह की अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.'' सीएम मोहन यादव ने कहा कि नर्सिंग घोटालों के दलालों की सूची तैयार की जाएगी, सभी पर सिलसिलेवार कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:

गरीब बच्चे भी बन सकते हैं डॉक्टर! सरकार उठाएगी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का खर्चा, बस करें यह काम - MP GOVT PAY MEDICAL COLLEGE Fees

MP Nursing Collage Scam: नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक मामले में हाईकोर्ट सख्त, मेडिकल यूनिवर्सिटी और INC के अधिकारियों पर FIR की चेतावनी

नर्सिंग कॉलेज जांच में भी बड़ा घोटाला, CBI अधिकारियों ने डुबोया MP पुलिस का नाम, दो गिरफ्तार, एक बर्खास्त - MP Nursing College Scam

कब हुआ था नर्सिंग घोटाला

बता दें कि, मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला नर्सिंग घोटाला था. पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में घोटाला सामने आया था. आरोप थे कि सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में करप्शन भ्रष्टाचार किया है. जिसके बाद छात्र परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे. तब मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की जांच के आदेश सीबीआई को दिये थे. हाल ही में इस मामले में जांच में जुटे सीबीआई अधिकारी राहुल राज सहित 13 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि सीबीआई अधिकारी राहुल राज ने इंदौर के मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से जांच को दबाने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

Last Updated : Jun 13, 2024, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.