भोपाल। सोमवार को मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. खासकर निमाड़ व मालवा क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. इस दौरान खरगोन, इंदौर व उज्जैन में तेज बारिश हुई. खरगोन के बड़वाह-सनावद और इंदौर शहर के आसपास बादल खूब बरसे. इंदौर, उज्जैन व खरगोन जिले में हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. इंदौर के पास चोरल में हुई तेज बारिश के कारण खंडवा-इंदौर सड़क मार्ग काफी देर तक बंद रहा. राजधानी भोपाल में हल्की बारिश दर्ज की गई.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार "मानसून ट्रफ कुछ नीचे चल रही है. एक कम दबाव का सिस्टम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान पर भी चक्रवात मानसून ट्रफ के साथ मिल गया है. साथ ही गुजरात के ऊपर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है. इन्हीं कारणों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है." मौसम विभाग के अनुसार 19 व 20 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं.
ALSO READ: इंदौर-खंडवा रोड पर वाहनों का आवागमन बंद, सिमरोल में 1 घंटे की बारिश से ही जलभराव मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन दो सिस्टम के एक्टिव होने से बने हालात |
राजधानी समेत 17 जिलों के लिए अलर्ट
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार "राजधानी समेत 17 जिलों में मंगलवार को भी तेज बारिश होगी. इसके अलावा ग्वालियर के साथ ही जबलपुर में मध्यम बारिश की संभावना है. सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में झमाझम बारिश हुई." बता दें कि खरगोन जिले के सनावद-बड़वाह के पास एक टैंकर बांकुर नदी की बाढ़ फंस गया. आखिरकार वह बाढ़ में बह गया. बड़वाह की कई बस्तियों में जलभराव से लोगों को दिक्कतें हुईं. सनावद-बड़वाह के पास नर्मदा नदी में जलस्तर अचनाक एक मीटर बढ़ गया. इसके साथ ही सीहोर जिले के आष्टा और आगर-मालवा में भी तेज बारिश हुई.