हापुड़ : जनपद के पिलखुवा क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में सोमवार को भोजपुरी अभिनेता गायक और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान हाथरस सत्संग कांड के बाद राहुल गांधी जाने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि उनको जाना चाहिए, लेकिन आग लगाने नहीं वो आग बुझाने जा सकते हैं. संसद में राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि जिन लोगों को वह हिंसक कह रहे हैं, अब सवाल उठता है कि जो हिंदू हैं वह विचार करें कि हम हिंसक होते हैं क्या? आज कह रहे हैं हिन्दू हिंसक होते हैं, कल कहेंगे हिंसकों को गोली मार दो. जब कोई हिंसक हो जाता है तो उसके लिए क्या कहा जाता है. पहले तो वह हिंदुओं को हिंसक सिद्ध करने में लगे हैं. राहुल गांधी विदेशी और जो भारत विरोधी शक्तियां हैं उनके हाथों में खेल रहे हैं.
Visited #Ananda India’s leading dairy org. Annand cmd R S Dixit awarded 100 bikes to their distributors in my presence.
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 8, 2024
सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रही है Ananda. फैक्ट्री के #skilled कर्मचारियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा।इस अवसर पर गाजियाबाद के सांसद @AtulGargBJP जी और… pic.twitter.com/dEqp6vwRtN
मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी एक ब्रहमजाल बुनकर लोगों को फंसाती है. 10 साल हो गए लेकिन आज दिल्ली में पानी साफ नहीं मिल रहा है. कहीं-कहीं पानी ही नहीं मिल रहा है. आज दिल्ली में थोड़ी बारिश हो जाती है तो लोग डूबने लगते हैं और निकासी में आठ-आठ घंटे लगते हैं. ऑटो और बस डूब जाती हैं. पॉल्यूशन के नाम पर दुनिया में अगर सबसे ज्यादा पोल्यूटेड कोई सिटी है तो वह दिल्ली है. इसका थोड़ा सा दंश तो एनसीआर को भी झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स के लिए नया व्यापार शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश एक बहुत ही सकारात्मक हब बनता जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि 2047 तक हम विकसित भारत की कल्पना में जितना भी रोजगार जनरेट करने वालों को समर्थन और सहायता दे सकते हैं, उस पर हम काम करें.
अरविंद केजरीवाल बार-बार यह क्यों कहते हैं कि बीजेपी हमें बेल नहीं देने दे रही है. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी नहीं, बेल कोर्ट देती है. भ्रम फैलाने में उनको क्या आनंद आता है. सभी लोग सड़कों पर आते हैं तो कहते हैं बीजेपी के गुंडे हैं. जब संजय सिंह की बेल हुई तो हम लोग अनशन पर नहीं बैठे. आप अपनी बेगुनाही का सबूत दीजिए. बेल थोड़े समय के लिए मिल सकती है, लेकिन बेल मिलना केस खत्म होना नहीं होता है. वह बार-बार यह दिखाते हैं कि बेल मिल गई. उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली सहित आठ और हैं.