ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव हारी तो लागू होगा प्लान-B, जीते तो- A, काउंटिंग के लिए स्पेशल फोर्स - Congress Plan B for counting - CONGRESS PLAN B FOR COUNTING

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. काउंटिंग के लिए सभी टेबल पर अपने एजेंट की तैनाती के बाद अब कांग्रेस ने प्लान बी भी तैयार किया है. इसके तहत 25 मई को सभी काउंटिंग में लगने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Congress Plan B for counting
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के लिए कांग्रेस का ‘प्लान बी’ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 5:20 PM IST

Updated : May 21, 2024, 6:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर कांग्रेस सतर्क है. वोटिंग में कई स्थानों पर धांधली को लेकर कांग्रेस ने शिकायतें दर्ज कराई हैं. वोटिंग के बाद कांग्रेस अब काउंटिंग को लेकर भी सतर्क हो गई है. प्रदेश की 29 सीटों पर जिला मुख्यालय स्तर पर 4 जून को काउंटिंग होगी. काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कांग्रेस काउंटिंग टेबलों पर रहने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग देने जा रही है. यह ट्रेनिंग 25 जून को कराई जाएगी. ट्रेनिंग में एजेंटों को बताया जाएगा कि डाक मतपत्रों की गिनती किस तरह होगी.

चक्रवार रिजल्ट आने बाद ही आगे की काउंटिंग

एजेंटों को बताया जाएगा कि चक्रवार परिणाम के ऐलान के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा. रिजल्ट की सत्यापित प्रति लेना और यदि कोई संदेह हो तो किस तरह से आपत्ति ले सकते हैं. इसके अलावा काउंटिंग को लेकर पार्टी दिशा-निर्देश भी तैयार करके देगी. कांग्रेस सभी जिलों में प्रभारी भी नियुक्त करेगा. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी बनाने जा रहा है, जहां जानेमाने अधिवक्ता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के नेतृत्व में सीनियर वकीलों की टीम भी मौजूद रहेगी, जो जरूरत पड़ने पर विधिक राय देगी.

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने दी सलाह

कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काउंटिंग को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया. कमलनाथ ने कहा "काउंटिंग के दिन सतर्कता बरती जाए. पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी भोपाल में रहें और कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करें." पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा "अब सभी काउंटिंग पर ध्यान दें और काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग कराई जाए."

ALSO READ :

एमपी में कांग्रेस क्यों कर रही दावा- 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले रिजल्ट

5 जून से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस, संगठन को मजबूत करने 15 जून से होगा मंथन अभियान

डाक मतपत्रों से शुरू होगी काउंटिंग

काउंटिंग की शुरूआत 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा. इसमें सेवा मतदाता, चुनाव कार्य में शामिल अन्य नागरिक, 80 साल से अधिक आयु और दिव्यांगों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान शामिल होगा. इसके आधा घंटे बाद ईवीएम में वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. जब तक डाक मतपत्रों की काउंटिंग पूरी नहीं हो जाती, तब तक ईवीएम के अंतिम राउंड की काउंटिंग शुरू नहीं होगी. हालांकि डाक मतपत्रों की गिनती सिर्फ 29 जिलों में ही होगी, जबकि ईवीएम की गिनती सभी जिला मुख्यालय पर होगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर कांग्रेस सतर्क है. वोटिंग में कई स्थानों पर धांधली को लेकर कांग्रेस ने शिकायतें दर्ज कराई हैं. वोटिंग के बाद कांग्रेस अब काउंटिंग को लेकर भी सतर्क हो गई है. प्रदेश की 29 सीटों पर जिला मुख्यालय स्तर पर 4 जून को काउंटिंग होगी. काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कांग्रेस काउंटिंग टेबलों पर रहने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग देने जा रही है. यह ट्रेनिंग 25 जून को कराई जाएगी. ट्रेनिंग में एजेंटों को बताया जाएगा कि डाक मतपत्रों की गिनती किस तरह होगी.

चक्रवार रिजल्ट आने बाद ही आगे की काउंटिंग

एजेंटों को बताया जाएगा कि चक्रवार परिणाम के ऐलान के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा. रिजल्ट की सत्यापित प्रति लेना और यदि कोई संदेह हो तो किस तरह से आपत्ति ले सकते हैं. इसके अलावा काउंटिंग को लेकर पार्टी दिशा-निर्देश भी तैयार करके देगी. कांग्रेस सभी जिलों में प्रभारी भी नियुक्त करेगा. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी बनाने जा रहा है, जहां जानेमाने अधिवक्ता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के नेतृत्व में सीनियर वकीलों की टीम भी मौजूद रहेगी, जो जरूरत पड़ने पर विधिक राय देगी.

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने दी सलाह

कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काउंटिंग को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया. कमलनाथ ने कहा "काउंटिंग के दिन सतर्कता बरती जाए. पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी भोपाल में रहें और कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करें." पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा "अब सभी काउंटिंग पर ध्यान दें और काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग कराई जाए."

ALSO READ :

एमपी में कांग्रेस क्यों कर रही दावा- 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले रिजल्ट

5 जून से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस, संगठन को मजबूत करने 15 जून से होगा मंथन अभियान

डाक मतपत्रों से शुरू होगी काउंटिंग

काउंटिंग की शुरूआत 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा. इसमें सेवा मतदाता, चुनाव कार्य में शामिल अन्य नागरिक, 80 साल से अधिक आयु और दिव्यांगों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान शामिल होगा. इसके आधा घंटे बाद ईवीएम में वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. जब तक डाक मतपत्रों की काउंटिंग पूरी नहीं हो जाती, तब तक ईवीएम के अंतिम राउंड की काउंटिंग शुरू नहीं होगी. हालांकि डाक मतपत्रों की गिनती सिर्फ 29 जिलों में ही होगी, जबकि ईवीएम की गिनती सभी जिला मुख्यालय पर होगी.

Last Updated : May 21, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.