शहडोल। विंध्य में टोटल 4 लोकसभा सीटें हैं. रीवा, सीधी, सतना और शहडोल लोकसभा सीटों पर सबकी नजर रहेंगी, क्योंकि विंध्य का इलाका उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का माना जाता है. यहां कौन कितनी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब होता है, किसे कितनी सीट मिलती हैं. इस पर घमासान जारी है. वहीं, सतना और सीधी लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर रहेंगी, क्योंकि यहां पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है. शहडोल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से हिमाद्री सिंह बीजेपी की प्रत्याशी है तो कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह हैं.
सीधी में बीजेपी व कांग्रेस के बीच घमासान
सीधी लोकसभा सीट की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी से राजेश मिश्रा चुनावी मैदान पर हैं तो कांग्रेस से कमलेश्वर पटेल चुनावी मैदान पर हैं. दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. यहां पर सबकी नजर रहेगी. सतना लोकसभा सीट से बीजेपी से गणेश सिंह और कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. रीवा से जनार्दन मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस से नीलम मिश्रा कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. उनके बीच घमासान देखने को मिल सकता है. इस बार सबकी नजर सतना और सीधी लोकसभा सीट पर टिकी हुई हैं.
सतना से बीजेपी व कांग्रेस के बीच मामला फंसा
सतना से गणेश सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं. वह विधानसभा चुनाव में हार गए थे. सीधी में रीति पाठक इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उनकी जगह पर राजेश मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. कांग्रेस से कमलेश्वर पटेल चुनावी मैदान में हैं. शहडोल सीट इकलौती आदिवासी सीट है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां हिमाद्री सिंह चुनावी मैदान में हैं तो कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह मार्को को चुनाव मैदान पर उतारा गया है. दोनों के बीच का मुकाबला देखने को मिलेगा. हिमाद्री अगर वह जीतती हैं तो लगातार दूसरी बार जीत कर सांसद बनेंगी.