ETV Bharat / state

MP में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी जोरों पर, 85 प्लस की वोटिंग कराई - Lok Sabha elections third phase - LOK SABHA ELECTIONS THIRD PHASE

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी के तहत शनिवार को राजधानी भोपाल में 85 साल से ऊपर वोटर्स का मतदान शुरू हुआ.

Lok Sabha elections third phase
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी जोरों पर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 12:11 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान भोपाल सीट पर भी होना है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल जिले में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया. कलेक्टर ने रवीन्द्र भवन में पहुंचकर जारी प्रशिक्षण का जायजा लिया. उनके साथ सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल भी उपस्थित रहीं. प्रशिक्षणरत अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया.

चुनाव के सेक्टर अफसरों के लिए गाइडलाइन

भोपाल में जारी प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण के लिए मतदान के दलवार टेबल लगाये जाएंगे. सेक्टर ऑफिसर अपने मतदान केंद्रों में लगने वाले दलों से संपर्क कर कम्युनिकेशन हेतु उनके मोबाइल नंबर आदि प्राप्त कर लें. सामग्री प्राप्त करने के बाद मिलान करा लें. ईवीएम, बीयू, सीयू एवं वीवीपेट के नंबर आदि मतदान केंद्रवार नोट करें. प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया. जिले में आगामी 7 मई को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है. मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले एमपी में दम दिखाएंगे राहुल-प्रियंका, चंबल अंचल में भरेंगे हुंकार

विदाई के बाद दुल्हन के साथ दूल्हे ने पन्ना में किया मतदान, लोकतंत्र को मजबूत करने का दिया संदेश

मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. मतदान दलों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान दलों को मतदान कराने की प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है. सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में 152 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर मतदान सुविधा का निरीक्षण भी किया. इस दौरान एडीएम हिमांशु चन्द्र भी उपस्थित रहे.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान भोपाल सीट पर भी होना है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल जिले में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया. कलेक्टर ने रवीन्द्र भवन में पहुंचकर जारी प्रशिक्षण का जायजा लिया. उनके साथ सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल भी उपस्थित रहीं. प्रशिक्षणरत अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया.

चुनाव के सेक्टर अफसरों के लिए गाइडलाइन

भोपाल में जारी प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण के लिए मतदान के दलवार टेबल लगाये जाएंगे. सेक्टर ऑफिसर अपने मतदान केंद्रों में लगने वाले दलों से संपर्क कर कम्युनिकेशन हेतु उनके मोबाइल नंबर आदि प्राप्त कर लें. सामग्री प्राप्त करने के बाद मिलान करा लें. ईवीएम, बीयू, सीयू एवं वीवीपेट के नंबर आदि मतदान केंद्रवार नोट करें. प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया. जिले में आगामी 7 मई को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है. मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले एमपी में दम दिखाएंगे राहुल-प्रियंका, चंबल अंचल में भरेंगे हुंकार

विदाई के बाद दुल्हन के साथ दूल्हे ने पन्ना में किया मतदान, लोकतंत्र को मजबूत करने का दिया संदेश

मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. मतदान दलों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान दलों को मतदान कराने की प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है. सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में 152 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर मतदान सुविधा का निरीक्षण भी किया. इस दौरान एडीएम हिमांशु चन्द्र भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.