ETV Bharat / state

MP ने क्लीन स्वीप से मोदी को किया खुश, मंत्री बन सकते हैं शिवराज-सिंधिया, क्या मिलेगा रिटर्न गिफ्ट - MP 5 Leaders May Union Ministers - MP 5 LEADERS MAY UNION MINISTERS

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. नतीजे में उम्मीद के मुताबिक बीजेपी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है. इन परिणामों में सबसे उम्दा प्रदर्शन एमपी का रहा है. अब देखना होगा की मोदी कैबिनेट में एमपी के कितने दिग्गजों को जगह मिलती है.

MP 5 LEADERS MAY UNION MINISTERS
केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं शिवराज सिंधिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 3:36 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश उन बड़े राज्यों में इकलौता है, जहां बीजेपी के खाते में सभी 29 सीटें आई है. इसका असर जल्द ही बनने जा रही मोदी सरकार में भी दिखाई देगा. माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश का कद बढ़ जाएगा. पिछली मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के खाते से 5 मंत्रियों को जगह मिली थी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार प्रदेश के कई नेता मोदी सरकार में दिखाई दे सकते हैं.

इन नेताओं को मिल सकती है जगह

चुनाव नतीजे आने के साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के नेताओं को तव्वजो मिल सकती है. मध्य प्रदेश के 16 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. शिवराज सिंह ने प्रदेश के कृषि क्षेत्र में जमकर काम किया है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार में उनके प्रोफाइल को देखकर उन्हें बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

MP Lok Sabha Election Results 2024
भगवान को प्रणाम करते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

सिंधिया और वीडी शर्मा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

गुना लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी में कद और बढ़ा है. पिछले मोदी सरकार में सिंधिया ने बतौर एविएशन मिनिस्टर अपने काम से प्रधानमंत्री को भी प्रभावित किया है. संघ में भी उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत की है. उनका मोदी कैबिनेट में जगह पाना तय माना जा रहा है. उधर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का इनाम कैबिनेट मंत्री बनाकर दिया जा सकता है. वैसे भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल का समय पहले ही खत्म हो चुका है. हालांकि यदि उन्हें कैबिनेट में जगह मिली तो प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किसी और को जगह मिल सकती है.

MP 5 Leaders May Union Ministers
पीएम मोदी के साथ वीडी शर्मा (ETV Bharat)

एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं वीरेंद्र खटीक

बुंदेलखंड क्षेत्र की अनुसूचित जाति सीट से एक बार फिर वीरेन्द्र खटीक ने बड़ी जीत दर्ज की है. वे 8वीं बार सांसद बने हैं. पिछली सरकार में वे मोदी सरकार में मंत्री थे. माना जा रहा है कि वे भी नई मोदी सरकार में जगह पा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में प्रदेश से एक महिला चेहरे को भी जगह मिल सकती है. महिला चेहरे के रूप में हिमाद्री सिंह, संध्या राय को मौका मिल सकता है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं को केंद्र में बड़े पोस्ट का इंतजार! इन्हे जीत नहीं जिम्मेदारी चाहिए

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं की दिल्ली जाने की तैयारी, सिलवाई शेरवानी बस टिकट कटाना बाकी!

पिछली सरकार में यह थे मोदी सरकार में मंत्री

पिछली मोदी सरकार में मध्य प्रदेश से पांच नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. पिछली सरकार में आदिवासी चेहरे के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल मंत्री थे. इनमें से प्रहलाद पटेल विधानसभा चुनाव लड़कर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. नरेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष हैं.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश उन बड़े राज्यों में इकलौता है, जहां बीजेपी के खाते में सभी 29 सीटें आई है. इसका असर जल्द ही बनने जा रही मोदी सरकार में भी दिखाई देगा. माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश का कद बढ़ जाएगा. पिछली मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के खाते से 5 मंत्रियों को जगह मिली थी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार प्रदेश के कई नेता मोदी सरकार में दिखाई दे सकते हैं.

इन नेताओं को मिल सकती है जगह

चुनाव नतीजे आने के साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के नेताओं को तव्वजो मिल सकती है. मध्य प्रदेश के 16 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. शिवराज सिंह ने प्रदेश के कृषि क्षेत्र में जमकर काम किया है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार में उनके प्रोफाइल को देखकर उन्हें बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

MP Lok Sabha Election Results 2024
भगवान को प्रणाम करते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

सिंधिया और वीडी शर्मा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

गुना लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी में कद और बढ़ा है. पिछले मोदी सरकार में सिंधिया ने बतौर एविएशन मिनिस्टर अपने काम से प्रधानमंत्री को भी प्रभावित किया है. संघ में भी उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत की है. उनका मोदी कैबिनेट में जगह पाना तय माना जा रहा है. उधर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का इनाम कैबिनेट मंत्री बनाकर दिया जा सकता है. वैसे भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल का समय पहले ही खत्म हो चुका है. हालांकि यदि उन्हें कैबिनेट में जगह मिली तो प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किसी और को जगह मिल सकती है.

MP 5 Leaders May Union Ministers
पीएम मोदी के साथ वीडी शर्मा (ETV Bharat)

एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं वीरेंद्र खटीक

बुंदेलखंड क्षेत्र की अनुसूचित जाति सीट से एक बार फिर वीरेन्द्र खटीक ने बड़ी जीत दर्ज की है. वे 8वीं बार सांसद बने हैं. पिछली सरकार में वे मोदी सरकार में मंत्री थे. माना जा रहा है कि वे भी नई मोदी सरकार में जगह पा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में प्रदेश से एक महिला चेहरे को भी जगह मिल सकती है. महिला चेहरे के रूप में हिमाद्री सिंह, संध्या राय को मौका मिल सकता है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं को केंद्र में बड़े पोस्ट का इंतजार! इन्हे जीत नहीं जिम्मेदारी चाहिए

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं की दिल्ली जाने की तैयारी, सिलवाई शेरवानी बस टिकट कटाना बाकी!

पिछली सरकार में यह थे मोदी सरकार में मंत्री

पिछली मोदी सरकार में मध्य प्रदेश से पांच नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. पिछली सरकार में आदिवासी चेहरे के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल मंत्री थे. इनमें से प्रहलाद पटेल विधानसभा चुनाव लड़कर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. नरेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.