भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले उन्होंने अपने आवास पर पूजा की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मैं भाग्यशाली हूं कि बीजेपी, पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे एक बार फिर विदिशा के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. विदिशा संसदीय क्षेत्र मेरे बचपन का झूला, जवानी फुलवारी और बुढ़ापे की काशी है. बचपन से ही मैंने जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया है.''
विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी
पूर्व सीएम ने कहा कि ''सांसद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है. जनता की सेवा का एक बार फिर सौभाग्य मिला है. मैं सोचकर ही प्रसन्न हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण होना है. ऐसे भारत के योगदान में सांसद के रूप में मुझे भी गिलहरी की तरह अपने योगदान का अवसर मिलेगा है. मैं अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ अपने प्राणों से भी प्यारी जनता और देश के लिए काम करूंगा.''
Also Read: |
7 मई को होगी विदिशा में वोटिंग
बता दें कि मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. 19 अप्रैल को 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हो रही है. वहीं, विदिशा में 7 मई को मतदान होगा और 4 जून को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. विदिशा से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने प्रतापभानु शर्मा को मैदान में उतारा है. विदिशा शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कहलाता है. प्रतापभानु शर्मा के लिए विदिशा का किला फतह करना किसी चनौती से कम नहीं है.