भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में 13 मई को ही सम्पन्न हो गया था. जबकि पूरे देश में चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. एमपी में चुनाव खत्म हो जाने के बाद यहां के बड़े नेताओं की मांग दूसरे राज्यों में बढ़ गई है. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दूसरे राज्यों के खूब दौरे कर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांग रहे हैं.
एमपी के बड़े नेता प्रचार में
एमपी में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कई नेताओं की दूसरे राज्यों में ड्यूटी लगाई गई है. ज्यादातर नेताओं को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा और बिहार भेजा गया है. जिन नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है वो अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में दूसरे राज्यों में भाजपा के प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सबसे ज्यादा मांग है, वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में प्रचार के लिए बुलाना चाह रहे हैं.
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभा
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के लगातार दौरे कर रहे हैं. बीजेपी मोहन यादव के सहारे उत्तर प्रदेश और बिहार के यादव वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. डॉ. यादव दिन में दो से तीन जनसभाओं के अलावा रोड शो भी कर रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी राज्य के बाहर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एमपी में कांग्रेस क्यों कर रही दावा- 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले रिजल्ट EVM की सुरक्षा पर तिलमिलाए नकुलनाथ, बोले- EC से करूंगा कलेक्टर की शिकायत |
एक दूसरे पर जमकर बोल रहे हैं हमला
कांग्रेस के भी कई नेता दूसरे राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सक्रिय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. वह उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा अन्य राज्यों में कांग्रेस कैंडिडेट्स के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं. मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव रहते हैं. वहीं दिग्विजय सिंह सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. सभी नेताओं के प्रचार का अंदाज आक्रामक है और वह एक दूसरे दल के नेताओं को घेरने में पीछे नहीं हैं.