श्योपुर। अफ्रीकी चीतों के आशियाने कूनो नेशनल पार्क में आजकल खुशियों की बहार है. कूनो में चीतों की संख्या बढ़ती जा रही है. नामीबिया से आई एक चीता ने पिछले सप्ताह 6 शावकों को जन्म दिया. इसकी जानकारी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी. उन्होंने सभी देशवासियों के साथ कूनो नेशनल पार्क की टीम को बधाई दी है. कूनो में लगातार चीतों की वंशवृद्धि हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने शुरुआती तस्वीरों के बाद अब कूनों की नई तस्वीरे पोस्ट की हैं.
केंद्रीय वन मंत्री ने वीडियो-फोटो शेयर किए
केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक्स पर बताया " गामिनी की विरासत आगे बढ़ी है. इसकी खुशी का कोई अंत नहीं है. ये 5 नहीं, बल्कि 6 शावक हैं. गामिनी के 5 शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है, जो पहली बार मां बनने के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है. गामिनी के प्यारे छह शावकों के दृश्य मनमोहक दिखाई दे रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... MP के कूनो से आई खुशखबरी, मादा आशा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म |
कूनो नेशनल पार्क में कुल 27 चीते हैं
बता दें कि भारत में अब चीतों की संख्या 27 हो गई है. इनमें 14 चीता शावक और 13 वयस्क चीते हैं.18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई दूसरी खेप में 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था. इसी में से एक मादा चीता गामिनी थी. दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से लाई गई मादा चीता गामिनी पहली बार मां बनी है. भारत में जन्मे शावकों की संख्या अब 14 हो गई है. कूनो प्रबंधन ने शावकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.