भाजपा को जानो अभियान: 6 देशों से आए मेहमान पहुंचे भोपाल, लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर समझेंगे भारत की चुनावी प्रक्रिया - Foreign Political Delegates in MP - FOREIGN POLITICAL DELEGATES IN MP
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 43वें स्थापना दिवस पर "भाजपा को जानो" अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत 6 देशों के राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भोपाल पहुंचे हैं. ये प्रतिनिधिमंडल भारत की चुनावी प्रक्रिया को समझेगा, साथ ही भाजपा की चुनावी रणनीति को समझने के लिए क्षेत्रों का दौरा भी करेगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 4, 2024, 3:08 PM IST
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के Know BJP अभियान के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को समझने के लिए 6 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं. 'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत इन लोगों ने चुनावी प्रक्रिया को देखने और समझने का प्रयास किया. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. जिसमें भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा से सीहोर में चुनाव प्रचार के दौरान मुलाकात की.
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रकिया को समझा
मध्य प्रदेश भाजपा के विदेश विभाग संयोजक रोहित गंगवाल ने बताया कि "राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्टी के निमंत्रण पर 1 से 5 मई तक भारत दौरे पर हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर 'भाजपा को जानो' अभियान की शुरुआत की गई थी. उन्होंने बताया कि इस दौरे पर विदेश विभाग की अंतरराष्ट्रीय टीम एवं मध्य प्रदेश टीम के सदस्य भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल रहे.
चुनाव क्षेत्र का करेंगे दौरा
विदेशी प्रतिनिधिमंडल भारतीय चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ भाजपा की चुनाव अभियान रणनीतियों को समझने के लिए भोपाल में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. उसके बाद प्रतिनिधियों का दल भाजपा के चुनाव अभियान को करीब से जानने के लिए चुनाव क्षेत्र का दौरा करेगा.
इन देशों से आए ये प्रतिनिधि
भारत दौरे पर अविच पॉलार ओक्वीर (डॉयरेक्टर, फॉरेन अफेयर्स, नेशनल रिजिस्टेंस पार्टी, युगांडा), उदय शुमशेर जे.बी. राणा (फेडरल पार्लियामेंट सदस्य और केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, नेपाल), डॉ. जय कांत राउत (अध्यक्ष, नेशनल कौंसिल ऑफ़ जनमत पार्टी, नेपाल), काकुलंडला लियानागे सुमुदु दिलंगा (अध्यक्ष, यंग प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन, युएनपी श्रीलंका), एरियल बुलश्टेइन, वकील (प्रभारी, फॉरेन अफेयर्स, लिकूड पार्टी, इजराइल), विजय मखान (इंटरनेशनल रिलेशन्स, मॉरिशियन मिलिटेंट मूवमेंट, मॉरिशस), त्रान थान हुओंग (पॉलिटिकल कौन्सेलर, कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनाम), हो थी होंग हान (प्रथम सचिव, कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनाम) विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप में उपस्थित रहे.