दौसा. ईआरसीपी को लेकर भाजपा की आभार यात्रा को संबोधित करने के लिए रविवार देर शाम करीब 7:45 बजे केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दौसा जिले के लालसोट में पहुंचे. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात 9 बजे लालसोट पहुंचे. सीएम के पहुंचते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.
इस दौरान दौसा जिले के चारों भाजपा विधायकों सहित कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी वहां मौजूद रहे, लेकिन मुख्यमंत्री की आभार यात्रा कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीणा नदारद मिलीं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहीं ना कहीं दौसा जिले के भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान को साफ देखा जा सकता है.
कृषि मंत्री की फोटो देखकर नाराज हुई थीं सांसद : बता दें कि पिछले दिनों भाजपा सांसद लालसोट में एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की बैनर पर फोटो देखकर बिफर गई थीं. इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर लताड़ लगाई थी. साथ ही यहां तक कहा था कि बैनर में मेरी फोटो नहीं है, स्थानीय विधायक रामविलास की फोटो नहीं है, लेकिन किरोड़ीलाल की फोटो है. इसका यहां क्या लेना-देना है. इस मामले को लेकर किरोड़ी समर्थकों ने सांसद जासकौर मीणा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. वहीं, रविवार को ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आभार यात्रा के लालसोट पहुंचने पर भी सांसद जसकौर मीणा नदारद नजर आईं.
इन्विटेशन नहीं मिला- सांसद जसकौर : जब सांसद जसकौर मीणा से सीएम की आभार सभा लालसोट में शामिल नहीं होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे सीएम की आभार सभा में शामिल होने का निमंत्रण ही नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कहा- पार्टी की ओर से मेरे पास निर्देश थे कि सांसद को जिला हेडक्वार्टर पर ही रहना है. अगर मुझे लालसोट पहुंचने के निर्देश मिलते तो मैं जरूर सीएम की आभार सभा में शामिल होती.
इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया, पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात
कांग्रेस ने ईआरसीपी पर तुष्टिकरण की राजनीति की : रविवार रात 9 बजे लालसोट पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार यात्रा को संबोधित करते हुए कहा- राजस्थान की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा का दिल से साथ दिया है. इसके लिए जनता का साधुवाद. हमारी सरकार किसानों की पीड़ा को समझती है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ईआरसीपी योजना लेकर आई थीं, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति कर इस योजना को अटकाए रखा, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा कर ईआरसीपी को धरातल पर लाने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना का शिलान्यास कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- डेढ़ माह में पूरा किया ईआरसीपी का वादा, राजस्थान के 50 प्रतिशत लोग होंगे लाभान्वित
दौसा को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सौगात पीएम की देन : उन्होंने दौसा जिले के विकास को लेकर कहा कि कभी हमने सोचा नहीं था कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे बनेगा, लेकिन दौसा जिले वासियों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. कांग्रेस राज में हुए पेपरलीक घोटाले ने प्रदेश के युवाओं के साथ कुठारघात किया है.
युवाओं के भविष्य के साथ खेलने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं को रोजगार देने के लिए हमने 70 हजार भर्तियां निकाली है. वहीं, कुछ दिन बाद ही 5 हजार एलडीसी के पद भरे जाएंगे. आने वाले दिनों में जल्द ही रिक्त पदों को भरने का भी काम किया जाएगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस अवसर पर लालसोट में प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.