ETV Bharat / state

मोहन राज में IAS अधिकारियों का थोकबंद ट्रांसफर, दर्जनों विभागों के मुखिया बदले गए - MP IAS TRASNFERS

मोहन यादव सरकार ने मध्य प्रदेश में 26 IAS अफसरों का तबादला किया. ट्रांसफर लिस्ट में अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर के दिग्गज शामिल.

MP IAS TRASNFERS LIST
एमपी के 26 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 6:33 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 11:17 AM IST

MP IAS Trasnfers : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है. खास बात ये है कि अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश देर रात जारी किए जा रहे हैं. ये लगातार तीसरा मौका है जब मोहन यादव सरकार ने अधिकारियों का देर रात ट्रांसफर किया है. सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं. खास बात ये है कि इस आदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं. कुल मिलाकर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं.

किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर?

देर रात जारी आदेश में जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और नगरीय विकास के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का भी नाम शामिल है. अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को एसीएस नवकरणीय ऊर्जा एवं खेल कल्याण और नीरज मंडलोई को एसीएस ऊर्जा विभाग भेजा गया है. इसके अलावा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

MOHAN YADAV GOVT Transfer list latest
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (MP GOVT)

अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में संजय कुमार शुक्ल पीएस महिला एवं बाल विकास से पीएस नगरीय विकास, उमाकांत उमराव पीएस श्रम से पीएस खनन एवं श्रम तथा पशुपालन, राघवेंद्र कुमार सिंह पीएस सीएम से पीएस औद्योगिक नीति संवर्धन व एमएसएमई विभाग, गुलशन बामरा पीएस पर्यावरण से पीएस आदिवासी कल्याण, ई रमेश कुमार पीएस आदिवासी कल्याण से एससी कल्याण भेजे गए हैं.

IAS TRANSFER LIST MP
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (MP GOVT)

इन आईएएस अधिकारियों के भी विभाग बदले

मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक श्रीमन शुक्ला कमिश्नर शहडोल को आयुक्त आदिवासी विकास, मदन विभीषण नागरगोजे सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, सुरभि गुप्ता सचिव स्वास्थ्य एवं एड्स नियंत्रण सोसायटी को आयुक्त शहडोल, नवनीत कोठारी सचिव एमएसएमई व एमडी एलयूएन को सचिव पर्यावरण व डीजी ईपीसीओ, दिलीप कुमार एमडी राज्य कृषि उद्योग निगम को आयुक्त उद्योग व एमडी एलयूएन, प्रियंका दास मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अपर सचिव एमएसएमई का प्रभार दिया गया है.

IAS TRANSFER LIST MP
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (MP GOVT)

वहीं अनुराग चौधरी एमडी राज्य खनन निगम से अपर सचिव ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण, प्रीति मैथिल अपर सचिव श्रम से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, मनीष सिंह आयुक्त मप्र आवास बोर्ड से अपर सचिव परिवहन एवं एमडी राज्य परिवहन निगम, मोहित बुंदस एमडी हथकरघा से आयुक्त रेशम उत्पादन, मनोज पुष्प संचालक पंचायत राज व सीईओ आजीविका परियोजना से ओएसडी-संयुक्त आयुक्त, संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां, गौतम सिंह मिशन संचालक कौशल विकास से अपर सचिव राजस्व, गिरीश शर्मा अपर सचिव जीएडी से मिशन संचालक कौशल विकास और पंकज जैन एमडी मप्र भवन से एमडी मप्र भवन व एमडी पीसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Read more -

मोहन यादव के OSD समेत 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तबादला लिस्ट में कई बड़े अफसर

MP IAS Trasnfers : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है. खास बात ये है कि अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश देर रात जारी किए जा रहे हैं. ये लगातार तीसरा मौका है जब मोहन यादव सरकार ने अधिकारियों का देर रात ट्रांसफर किया है. सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं. खास बात ये है कि इस आदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं. कुल मिलाकर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं.

किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर?

देर रात जारी आदेश में जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और नगरीय विकास के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का भी नाम शामिल है. अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को एसीएस नवकरणीय ऊर्जा एवं खेल कल्याण और नीरज मंडलोई को एसीएस ऊर्जा विभाग भेजा गया है. इसके अलावा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

MOHAN YADAV GOVT Transfer list latest
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (MP GOVT)

अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में संजय कुमार शुक्ल पीएस महिला एवं बाल विकास से पीएस नगरीय विकास, उमाकांत उमराव पीएस श्रम से पीएस खनन एवं श्रम तथा पशुपालन, राघवेंद्र कुमार सिंह पीएस सीएम से पीएस औद्योगिक नीति संवर्धन व एमएसएमई विभाग, गुलशन बामरा पीएस पर्यावरण से पीएस आदिवासी कल्याण, ई रमेश कुमार पीएस आदिवासी कल्याण से एससी कल्याण भेजे गए हैं.

IAS TRANSFER LIST MP
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (MP GOVT)

इन आईएएस अधिकारियों के भी विभाग बदले

मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक श्रीमन शुक्ला कमिश्नर शहडोल को आयुक्त आदिवासी विकास, मदन विभीषण नागरगोजे सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, सुरभि गुप्ता सचिव स्वास्थ्य एवं एड्स नियंत्रण सोसायटी को आयुक्त शहडोल, नवनीत कोठारी सचिव एमएसएमई व एमडी एलयूएन को सचिव पर्यावरण व डीजी ईपीसीओ, दिलीप कुमार एमडी राज्य कृषि उद्योग निगम को आयुक्त उद्योग व एमडी एलयूएन, प्रियंका दास मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अपर सचिव एमएसएमई का प्रभार दिया गया है.

IAS TRANSFER LIST MP
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (MP GOVT)

वहीं अनुराग चौधरी एमडी राज्य खनन निगम से अपर सचिव ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण, प्रीति मैथिल अपर सचिव श्रम से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, मनीष सिंह आयुक्त मप्र आवास बोर्ड से अपर सचिव परिवहन एवं एमडी राज्य परिवहन निगम, मोहित बुंदस एमडी हथकरघा से आयुक्त रेशम उत्पादन, मनोज पुष्प संचालक पंचायत राज व सीईओ आजीविका परियोजना से ओएसडी-संयुक्त आयुक्त, संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां, गौतम सिंह मिशन संचालक कौशल विकास से अपर सचिव राजस्व, गिरीश शर्मा अपर सचिव जीएडी से मिशन संचालक कौशल विकास और पंकज जैन एमडी मप्र भवन से एमडी मप्र भवन व एमडी पीसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Read more -

मोहन यादव के OSD समेत 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तबादला लिस्ट में कई बड़े अफसर

Last Updated : Nov 12, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.