ETV Bharat / state

नैनपुर का थावर पुल डूबने से मंडला-सिवनी मार्ग बंद, एमपी के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश - Mandla Seoni road closed

Mandla-Seoni Road Closed: मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस दौरान मंडला जिले में नैनपुर का थावर पुल डूबने से मंडला-सिवनी मार्ग बंद कर दिया गया. इससे नागपुर का संपर्क भी मंडला से कट गया. इसके अलावा नैनपुर-बालाघाट सड़क मार्ग भी बंद हो गया.

Mandla Seoni road closed
नैनपुर का थावर पुल डूबने से मंडला सिवनी मार्ग बंद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:02 AM IST

मंडला। मध्यप्रदेश में जुलाई माह में ही मानसून अपने पूरे रंग में है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंडला जिले में भी दो दिन से तेज बारिश हो रही है. इससे नैनपुर का थावर पुल डूब गया. इस कारण मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है. मंडला जिले में रविवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है.

मंडला जिले में नैनपुर का थावर पुल डूबा (ETV BHARAT)

मंडला का सिवनी व नागपुर से संपर्क कटा

थावर नदी उफान पर होने से मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद है. इसलिए मंडला का नागपुर से संपर्क कट गया है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. थावर नदी पर बना पुल पूरा डूब गया है. पुल पर 5 से 6 फीट पानी भरा है. इसके साथ ही नैनपुर से बालाघाट मार्ग पर भी नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला-बालाघाट मार्ग भी बंद कर दिया गया है. दोनों ओर आने-जाने वाहनों की लंबी कतार लगी हैं. लोगों का कहना है कि लगभग 4 वर्षों से थावर नदी पर नया पुल बन रहा है लेकिन ये कब तक बनकर तैयार होगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है.

ALSO READ:

जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके

तेज बारिश से इटारसी में बाढ़ के हालात, जीआरपी थाना भी हुआ जलमग्न

मौसम विभाग का 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मजबूत सिस्टम बनने के कारण तेज बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में 3 दिन से तेज बारिश हो रही है. भोपाल में रिमझिम बारिश तो लगातार हो रही है. बीच-बीच में झमाझम भी हो जाती है. वहीं, मौसम विभाग ने जबलपुर और ग्वालियर समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 4 दिन से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग तेज बारिश दर्ज की जा रही है.

मंडला। मध्यप्रदेश में जुलाई माह में ही मानसून अपने पूरे रंग में है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंडला जिले में भी दो दिन से तेज बारिश हो रही है. इससे नैनपुर का थावर पुल डूब गया. इस कारण मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है. मंडला जिले में रविवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है.

मंडला जिले में नैनपुर का थावर पुल डूबा (ETV BHARAT)

मंडला का सिवनी व नागपुर से संपर्क कटा

थावर नदी उफान पर होने से मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद है. इसलिए मंडला का नागपुर से संपर्क कट गया है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. थावर नदी पर बना पुल पूरा डूब गया है. पुल पर 5 से 6 फीट पानी भरा है. इसके साथ ही नैनपुर से बालाघाट मार्ग पर भी नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला-बालाघाट मार्ग भी बंद कर दिया गया है. दोनों ओर आने-जाने वाहनों की लंबी कतार लगी हैं. लोगों का कहना है कि लगभग 4 वर्षों से थावर नदी पर नया पुल बन रहा है लेकिन ये कब तक बनकर तैयार होगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है.

ALSO READ:

जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके

तेज बारिश से इटारसी में बाढ़ के हालात, जीआरपी थाना भी हुआ जलमग्न

मौसम विभाग का 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मजबूत सिस्टम बनने के कारण तेज बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में 3 दिन से तेज बारिश हो रही है. भोपाल में रिमझिम बारिश तो लगातार हो रही है. बीच-बीच में झमाझम भी हो जाती है. वहीं, मौसम विभाग ने जबलपुर और ग्वालियर समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 4 दिन से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग तेज बारिश दर्ज की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.