बालाघाट। बालाघाट जिले भी तेज बारिश का दौर जारी है. इस दौरान मंगलवार सुबह लामता थाना के संगम घाट के शिव मंदिर में फंसे वृद्ध पुजारी तोपराम बोपचे को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. पुजारी तोपराम बोपचे कल सोमवार को सुबह बैनगंगा तट के शिव मंदिर में पूजा करने गए थे. इसी दौरान भीमगढ़ बांध से पानी छोड़ दिया गया. बैनगंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण वृद्ध पुजारी मंदिर में फंस गए. वह रातभर मंदिर में ही फंसे रहे.
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना सूचना कंट्रोल रूम को दी. पुलिस प्रशासन ने अपनी फोर्स के साथ ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को इस काम में लगाया. रेस्क्यू ऑपरेशन कर वृद्ध पुजारी की जान बचा ली गई. पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार सुबह राघो टोला पहुंचकर बैनगंगा के संगम घाट में बढ़ते जल स्तर का जायजा लेकर रेस्क्यू ऑपेशन चलाया. 82 वर्षीय वृद्ध पुजारी तोपराम बोपचे को संगम घाट से सकुशल निकाला गया.
ये खबरें भी पढ़ें... नैनपुर का थावर पुल डूबने से मंडला-सिवनी मार्ग बंद, एमपी के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके |
कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा
रेस्क्यू ऑपरेशन में लामता उपनिरीक्षक दिलीप नायक व लामता तहसीलदार की मौजूदगी में किया गया. एसडीआरएफ जवानों ने रेस्क्यू चलाकर बुजुर्ग पुजारी को बचा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के प्रभारी प्लांटून कमांडर श्याम सिंह धुर्वे, एसडीआरएफ आशु मेश्राम,घनश्याम सोनेकर, करन वल्के, फागूलाल नेवारे, सोनू मरकाम, आशीष खरोले, ताम सिंह उइके ने बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि सोमवार रात से लगातार बारिश से बालाघाट जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है.