हरदा। भारतीय किसान संघ के धरने के 8वें दिन परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. मंत्री ने किसानों की मांगें पूरी करने की जानकारी देकर धरना खत्म कराया. मंत्री ने किसानों से कहा "अब सरकार 12 क्विंटल मूंग खरीदेगी. इससे पहले 8 क्विंटल का आदेश था." स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किसान संघ के धरना आंदोलन के दौरान ये घोषणा की. इस घोषणा के बाद भारतीय किसान संघ का कृषि उपज मंडी में धरना स्थगित कर दिया गया.
भारतीय किसान संघ ने 3 मांगें रखीं
गौरतलब है कि भारतीय किसान संघ ने मूंग खरीदी से जुड़ी तीन प्रमुख मांगों को लेकर धरना शुरू किया था. धरना बीते 8 दिन से चल रहा था. सरकार ने किसानों की एक दिन में मूंग 25 की जगह 40 क्विंटल खरीदी का आदेश की जानकारी दी. इसके अलावा जहां जहां धर्मकांटे की व्यवस्था है, वहां सोमवार से तुलाई भी होगी. किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि एमएसपी किसानों को देंगे. इसलिए समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदी करती है."
ये खबरें भी पढ़ें... फसल के मुआवजे में भेदभाव से किसान खफा, डबल इंजन की सरकार में हमारी मुसीबतें भी डबल कृषि मंत्री बनते ही शिवराज से बंधी उम्मीदें, बुरहानपुर के केला किसानों ने उठाई ये मांग |
बीजेपी सरकार में एमएसपी पर खरीदी
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा "फसलों के दाम भले कम हों मगर सरकार एमएसपी पर फसल खरीदी का काम करती है. समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने के बाद भंडारण की व्यवस्था भी सरकार को करनी पड़ती है." वहीं, किसान संघ का आग्रह था कि सरकार पर्याप्त मात्रा में मूंग की खरीदी करे. इस बार मूंग की पैदावार भी अच्छी हुई है. आमतौर पर एक हेक्टेयर में 8 से 10 क्विंटल मूंग की पैदावार होती थी, लेकिन इस बार पैदावार अच्छी हुई है. इसलिए 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की जगह 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग की खरीदी की जाएगी. किसान संघ के जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने बताया धरना स्थगित कर दिया गया है.
क्या है मूंग पॉलिसी 2024?
आमतौर पर मध्य प्रदेश में मूंग का उत्पादन 15 से 16 लाख मीट्रिक टन के बीच होता है. वहीं इस वर्ष मध्य प्रदेश में मूंग का उत्पादन तकरीबन 20 लाख मीट्रिक टन रहा है. इसमें से सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर करीब 3 लाख से 4 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदेगी, जबकि किसानों को बाकी मूंग खुले बाजार में MRP पर बेचना होगा जो एमएसपी से 1 हजार रु प्रति क्विंटल कम है. इस तरह किसान संघों का मानना है कि किसानों को इससे कुल 1,500 करोड़ रु का नुकसान होगा.
भारतीय किसान संघ ने किया विरोध
भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह अंजना ने मूंग पॉलिसी 2024 को लेकर कहा, '' नई मूंग नीति के अनुसार सरकार एमएसपी पर 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीद करेगी. पहले यह दोगुना था, वहीं खरीद भी आधी रफ्तार से होगी. ऐसे में किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में दो दिन तक रुकना होगा."