ETV Bharat / state

MP की 6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस - MP 1ST PHASE NOMINATION ENDS - MP 1ST PHASE NOMINATION ENDS

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. एमपी में छह लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 6 सीटों से 104 नामांकन पत्र जमा हुए हैं. बता दें 30 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं.

MP 1ST PHASE VOTING NOMINATION END
MP की 6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरें अब साफ हो गई है. पहले चरण में प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट के लिए उम्मीदवारों ने 104 नामांकन पत्र जमा किए हैं. अब 28 मार्च को उम्मीदवारों के नामांकन की जांच होगी और इसके बाद मान-मनौव्वल का दौर शुरू होगा. 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इन छह सीटों में से मंडला सीट में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार एक बार फिर आमने-सामने हैं.

सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में उम्मीदवार

प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक छिंदवाड़ा में करीब 24 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमाने उतरे हैं. उम्मीदवारों ने इस सीट से 31 नामांकन दाखिल किए हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाली इस सीट पर उनके सांसद बेटे नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच सीधा मुकाबला है. इसके अलावा कई अन्य पार्टियों और कई निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं.

  1. सीधी लोकसभा सीट पर 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को, जबकि कांग्रेस से पूर्व विधायक और मंत्री कमलेश्वर पटेल मैदान में हैं. इनके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है.
  2. शहडोल लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर हिमांद्री सिंह को चुनाव में उतारा गया है. कांग्रेस के टिकट पर विधायक फुंदेलाल मार्को चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है.
  3. जबलपुर सीट से भी उम्मीदवारों ने 16 नामांकन भरे हैं. इसमें बीजेपी से आशीष दुबे और कांग्रेस से दिनेश यादव ने नामांकन भरा है. इस सीट से गोंदवाड़ा गणतंत्र पार्टी, बीएसपी सहित अन्य दल ने भी उम्मीदवार उतारे हैं.
  4. बालाघाट सीट से 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. बीजेपी से जहां भारती पारधी ने नामांकन दाखिल किया है, वहीं कांग्रेस से सम्राट अशोक सिंह सरस्वार मैदान में हैं. इनके अलावा निर्दलीय सहित 7 अन्य उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है.

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट

फिर फग्गन और ओंमकार आमने-सामने

मंडला लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री ओंमकार सिंह मरकाम का मुकाबला देखने को मिल रहा है. मंडला सीट एसटी के लिए रिजर्व है. बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते इस सीट से 6 बार चुने जा चुके हैं. हालांकि 2009 के चुनाव में वे इस सीट से कांग्रेस के बसोरी सिंह मेश्राम से हार गए थे. वैसे 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ओमकार सिंह मरकाम और फग्गन सिंह का चुनावी मुकाबला इस सीट से हो चुका है. तब कांग्रेस उम्मीदवार मरकाम करीबन 1 लाख वोटों से चुनाव हार गए थे. मंडला सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरें अब साफ हो गई है. पहले चरण में प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट के लिए उम्मीदवारों ने 104 नामांकन पत्र जमा किए हैं. अब 28 मार्च को उम्मीदवारों के नामांकन की जांच होगी और इसके बाद मान-मनौव्वल का दौर शुरू होगा. 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इन छह सीटों में से मंडला सीट में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार एक बार फिर आमने-सामने हैं.

सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में उम्मीदवार

प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक छिंदवाड़ा में करीब 24 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमाने उतरे हैं. उम्मीदवारों ने इस सीट से 31 नामांकन दाखिल किए हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाली इस सीट पर उनके सांसद बेटे नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच सीधा मुकाबला है. इसके अलावा कई अन्य पार्टियों और कई निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं.

  1. सीधी लोकसभा सीट पर 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को, जबकि कांग्रेस से पूर्व विधायक और मंत्री कमलेश्वर पटेल मैदान में हैं. इनके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है.
  2. शहडोल लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर हिमांद्री सिंह को चुनाव में उतारा गया है. कांग्रेस के टिकट पर विधायक फुंदेलाल मार्को चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है.
  3. जबलपुर सीट से भी उम्मीदवारों ने 16 नामांकन भरे हैं. इसमें बीजेपी से आशीष दुबे और कांग्रेस से दिनेश यादव ने नामांकन भरा है. इस सीट से गोंदवाड़ा गणतंत्र पार्टी, बीएसपी सहित अन्य दल ने भी उम्मीदवार उतारे हैं.
  4. बालाघाट सीट से 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. बीजेपी से जहां भारती पारधी ने नामांकन दाखिल किया है, वहीं कांग्रेस से सम्राट अशोक सिंह सरस्वार मैदान में हैं. इनके अलावा निर्दलीय सहित 7 अन्य उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है.

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट

फिर फग्गन और ओंमकार आमने-सामने

मंडला लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री ओंमकार सिंह मरकाम का मुकाबला देखने को मिल रहा है. मंडला सीट एसटी के लिए रिजर्व है. बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते इस सीट से 6 बार चुने जा चुके हैं. हालांकि 2009 के चुनाव में वे इस सीट से कांग्रेस के बसोरी सिंह मेश्राम से हार गए थे. वैसे 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ओमकार सिंह मरकाम और फग्गन सिंह का चुनावी मुकाबला इस सीट से हो चुका है. तब कांग्रेस उम्मीदवार मरकाम करीबन 1 लाख वोटों से चुनाव हार गए थे. मंडला सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Last Updated : Mar 27, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.