ETV Bharat / state

एमपी में पहले चरण की 6 सीटों पर प्रचार, कौन पिच पर नहीं उतरा, कौन हुआ बाउंड्री पार - MP FIRST PHASE Election - MP FIRST PHASE ELECTION

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. एमपी की छह सीटों पर मतदान होगा. इन छह सीटों पर बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने जमकर प्रचार किया. जिसमें छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा फोकस रहा. जबकि कांग्रेस से सिर्फ राहुल गांधी अभी तक एक बार सभा करने पहुंचे हैं.

MP FIRST PHASE Election
एमपी में पहले चरण की 6 सीटों पर प्रचार, कौन पिच पर नहीं उतरा, कौन हुआ बाउंड्री पार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:21 PM IST

भोपाल। एमपी में पहले फेज की 6 सीटों पर अब केवल तीन दिन बाकी रहे हैं. छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, जबलपुर और मंडला सीटों पर चुनाव प्रचार में जहां बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी और पीएम मोदी समेत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह प्रचार के लिए आए. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की एक सभा शहडोल और दूसरी मंडला लोकसभा सीट पर हुई. इन 6 सीटों मे बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. जहां सीएम डॉ मोहन यादव अब तक आठ दौरे कर चुके हैं और 16 अप्रैल को प्रचार खत्म होने के एन पहले बीजेपी ने यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रखा है.

बीजेपी ने महाकौशल में झोंकी ताकत

एमपी के पहले फेज के चुनाव में किसने कितना जोर लगाया. किसने वोटर को कैसे और कितना भरमाया. किस पार्टी ने कितने दिग्गजों को प्रचार के लिए बुलाया. इन पैमानों पर देखिए तो बीजेपी चुनावी तैयारियों के साथ प्रचार के मामले में भी कांग्रेस से बढ़त बनाए रही. फर्स्ट फेज की इन 6 सीटों पर पार्टी ने अपने दिग्गज उतारे. पीएम मोदी का रोड शो जबलपुर में हुआ और जनसभा बालाघाट में. इसी तरह से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभाएं मंडला लोकसभा सीट और कटनी में हुई. इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सीधी और छिंदवाड़ा जिले में सभाएं रखी गई. जबलपुर में भी जेपी नड्डा ने प्रबुध्द जन सम्मेलन को संबोधित किया.

MP FIRST PHASE Election
जेपी नड्डा ने सभा को किया संबोधित

छिंदवाड़ा में अब शाह का रोड शो

पहले फेज में जिन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होना है. उनमें छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा ताकत झोंकी है. वैसे तो इस सीट पर विधानसभा चुनाव के समय से ही बीजेपी तैयारी कर रही है, लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से अब तक अकेले सीएम डॉ मोहन यादव यहां के आठ दौरे कर चुके हैं. इनके अलावा अब मतदान के एन पहले पार्टी 16 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो होने जा रहा है.

MP FIRST PHASE Election
एमपी में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा

यहां पढ़ें...

सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग

ग्वालियर का किस्सा, पहले आम चुनाव में जनता ने दिखाए थे बागी तेवर, हिंदू महासभा ने कांग्रेस को चटाई थी धूल

छिंदवाड़ा सीट कमल खिलाना सबसे बड़ा टारगेट

बीजेपी प्रवक्ता अजय प्रताप सिंह कहते हैं 'देखिए वैसे तो जिन 6 सीटों पर पहले फेज में चुनाव होना है. उन सभी पर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन क्षेत्रों में सभाएं और रोड शो किए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के लगातार दौरे छिंदवाड़ा में हुए हैं. चार सौ पार के नारे के साथ इन छह सीटों पर कमल का खिलना तय है.

भोपाल। एमपी में पहले फेज की 6 सीटों पर अब केवल तीन दिन बाकी रहे हैं. छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, जबलपुर और मंडला सीटों पर चुनाव प्रचार में जहां बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी और पीएम मोदी समेत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह प्रचार के लिए आए. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की एक सभा शहडोल और दूसरी मंडला लोकसभा सीट पर हुई. इन 6 सीटों मे बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. जहां सीएम डॉ मोहन यादव अब तक आठ दौरे कर चुके हैं और 16 अप्रैल को प्रचार खत्म होने के एन पहले बीजेपी ने यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रखा है.

बीजेपी ने महाकौशल में झोंकी ताकत

एमपी के पहले फेज के चुनाव में किसने कितना जोर लगाया. किसने वोटर को कैसे और कितना भरमाया. किस पार्टी ने कितने दिग्गजों को प्रचार के लिए बुलाया. इन पैमानों पर देखिए तो बीजेपी चुनावी तैयारियों के साथ प्रचार के मामले में भी कांग्रेस से बढ़त बनाए रही. फर्स्ट फेज की इन 6 सीटों पर पार्टी ने अपने दिग्गज उतारे. पीएम मोदी का रोड शो जबलपुर में हुआ और जनसभा बालाघाट में. इसी तरह से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभाएं मंडला लोकसभा सीट और कटनी में हुई. इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सीधी और छिंदवाड़ा जिले में सभाएं रखी गई. जबलपुर में भी जेपी नड्डा ने प्रबुध्द जन सम्मेलन को संबोधित किया.

MP FIRST PHASE Election
जेपी नड्डा ने सभा को किया संबोधित

छिंदवाड़ा में अब शाह का रोड शो

पहले फेज में जिन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होना है. उनमें छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा ताकत झोंकी है. वैसे तो इस सीट पर विधानसभा चुनाव के समय से ही बीजेपी तैयारी कर रही है, लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से अब तक अकेले सीएम डॉ मोहन यादव यहां के आठ दौरे कर चुके हैं. इनके अलावा अब मतदान के एन पहले पार्टी 16 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो होने जा रहा है.

MP FIRST PHASE Election
एमपी में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा

यहां पढ़ें...

सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग

ग्वालियर का किस्सा, पहले आम चुनाव में जनता ने दिखाए थे बागी तेवर, हिंदू महासभा ने कांग्रेस को चटाई थी धूल

छिंदवाड़ा सीट कमल खिलाना सबसे बड़ा टारगेट

बीजेपी प्रवक्ता अजय प्रताप सिंह कहते हैं 'देखिए वैसे तो जिन 6 सीटों पर पहले फेज में चुनाव होना है. उन सभी पर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन क्षेत्रों में सभाएं और रोड शो किए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के लगातार दौरे छिंदवाड़ा में हुए हैं. चार सौ पार के नारे के साथ इन छह सीटों पर कमल का खिलना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.