भोपाल। एमपी में पहले फेज की 6 सीटों पर अब केवल तीन दिन बाकी रहे हैं. छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, जबलपुर और मंडला सीटों पर चुनाव प्रचार में जहां बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी और पीएम मोदी समेत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह प्रचार के लिए आए. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की एक सभा शहडोल और दूसरी मंडला लोकसभा सीट पर हुई. इन 6 सीटों मे बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. जहां सीएम डॉ मोहन यादव अब तक आठ दौरे कर चुके हैं और 16 अप्रैल को प्रचार खत्म होने के एन पहले बीजेपी ने यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रखा है.
बीजेपी ने महाकौशल में झोंकी ताकत
एमपी के पहले फेज के चुनाव में किसने कितना जोर लगाया. किसने वोटर को कैसे और कितना भरमाया. किस पार्टी ने कितने दिग्गजों को प्रचार के लिए बुलाया. इन पैमानों पर देखिए तो बीजेपी चुनावी तैयारियों के साथ प्रचार के मामले में भी कांग्रेस से बढ़त बनाए रही. फर्स्ट फेज की इन 6 सीटों पर पार्टी ने अपने दिग्गज उतारे. पीएम मोदी का रोड शो जबलपुर में हुआ और जनसभा बालाघाट में. इसी तरह से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभाएं मंडला लोकसभा सीट और कटनी में हुई. इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सीधी और छिंदवाड़ा जिले में सभाएं रखी गई. जबलपुर में भी जेपी नड्डा ने प्रबुध्द जन सम्मेलन को संबोधित किया.
छिंदवाड़ा में अब शाह का रोड शो
पहले फेज में जिन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होना है. उनमें छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा ताकत झोंकी है. वैसे तो इस सीट पर विधानसभा चुनाव के समय से ही बीजेपी तैयारी कर रही है, लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से अब तक अकेले सीएम डॉ मोहन यादव यहां के आठ दौरे कर चुके हैं. इनके अलावा अब मतदान के एन पहले पार्टी 16 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो होने जा रहा है.
छिंदवाड़ा सीट कमल खिलाना सबसे बड़ा टारगेट
बीजेपी प्रवक्ता अजय प्रताप सिंह कहते हैं 'देखिए वैसे तो जिन 6 सीटों पर पहले फेज में चुनाव होना है. उन सभी पर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन क्षेत्रों में सभाएं और रोड शो किए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के लगातार दौरे छिंदवाड़ा में हुए हैं. चार सौ पार के नारे के साथ इन छह सीटों पर कमल का खिलना तय है.