ETV Bharat / state

एमपी में बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत, प्रति यूनिट 19 पैसे कम आएगा बिल - MP ELECTRICITY CONSUMERS RELIEF

मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 19 पैसे कम बिल आएगा.

MP ELECTRICITY CONSUMERS RELIEF
एमपी में बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 2:11 PM IST

भोपाल: यदि आपके घर की बिजली की खपत हर माह 300 यूनिट से ज्यादा हो रही है, तो जल्द ही आपको बिजली बिल में राहत मिलने जा रही है. बिजली कंपनी 300 से ज्यादा यूनिट को खत्म कर 151 के स्लैब में जोड़ने की तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कपंनी ने 300 प्लस के स्लैब को खत्म करने के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग को इस संबंध में प्रस्ताव दिया है. इस स्लैब को खत्म करने से बिजली बिल में करीब 70 रुपए तक की कमी आएगी. इसके अलावा बिजली कपंनी ने फ्यूल कॉस्ट और पावर परचेस एग्रीमेंट के सरचार्ज में कमी की है. इससे भी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.

हर यूनिट पर 19 पैसे का होगा फायदा

विद्युत नियामक आयोग में लगाई गई एक याचिका के बाद मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी को प्रस्ताव सौंपा हैं. इसमें 300 प्लस स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया है. अभी प्रदेश में 0 से 15 यूनिट पर 4.27 रुपए यूनिट से बिजली बिल आता है. इसके अलावा 51 से 150 यूनिट पर 5.32 रुपए, 151 से 300 यूनिट पर 6.61 यूनिट और 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.80 रुपए यूनिट के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिल वसूला जाता है. अब 300 प्लस के स्लैब को 151 से 300 यूनिट के स्लैब में ही जोड़ा जाएगा. इसका फायदा उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी के रूप में मिलेगा.

MOHAN YADAV GOVT ON ELECTRICITY
एमपी में कम आएगा बिजली बिल (ETV Bharat)

इस स्लैब के खत्म होने से उपभोक्ताओं को 19 पैसे प्रति यूनिट कम बिल की राशि देनी होगी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के चीफ जनलर मैनेजर शैलेंन्द्र सक्सेना के मुताबिक इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा. इसके पहले भी बिजली कंपनी 500 यूनिट से ज्यादा खपत वाले स्लैब को खत्म कर चुकी है."

1 अप्रैल से लग सकता है झटका

उधर भले ही 300 प्लस के स्लैब को खत्म करने की तैयारी हो रही हो, वहीं 1 अप्रैल 2025 से पीक आवर्स में बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं. इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा चुका है. इसमें उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बिल के दामों में 20 फीसदी की राहत मिलेगी, लेकिन पीक आवर्स में बिजली के दाम बढ़ाए जा सकते हैं. इसको को बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की गई है.

भोपाल: यदि आपके घर की बिजली की खपत हर माह 300 यूनिट से ज्यादा हो रही है, तो जल्द ही आपको बिजली बिल में राहत मिलने जा रही है. बिजली कंपनी 300 से ज्यादा यूनिट को खत्म कर 151 के स्लैब में जोड़ने की तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कपंनी ने 300 प्लस के स्लैब को खत्म करने के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग को इस संबंध में प्रस्ताव दिया है. इस स्लैब को खत्म करने से बिजली बिल में करीब 70 रुपए तक की कमी आएगी. इसके अलावा बिजली कपंनी ने फ्यूल कॉस्ट और पावर परचेस एग्रीमेंट के सरचार्ज में कमी की है. इससे भी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.

हर यूनिट पर 19 पैसे का होगा फायदा

विद्युत नियामक आयोग में लगाई गई एक याचिका के बाद मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी को प्रस्ताव सौंपा हैं. इसमें 300 प्लस स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया है. अभी प्रदेश में 0 से 15 यूनिट पर 4.27 रुपए यूनिट से बिजली बिल आता है. इसके अलावा 51 से 150 यूनिट पर 5.32 रुपए, 151 से 300 यूनिट पर 6.61 यूनिट और 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.80 रुपए यूनिट के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिल वसूला जाता है. अब 300 प्लस के स्लैब को 151 से 300 यूनिट के स्लैब में ही जोड़ा जाएगा. इसका फायदा उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी के रूप में मिलेगा.

MOHAN YADAV GOVT ON ELECTRICITY
एमपी में कम आएगा बिजली बिल (ETV Bharat)

इस स्लैब के खत्म होने से उपभोक्ताओं को 19 पैसे प्रति यूनिट कम बिल की राशि देनी होगी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के चीफ जनलर मैनेजर शैलेंन्द्र सक्सेना के मुताबिक इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा. इसके पहले भी बिजली कंपनी 500 यूनिट से ज्यादा खपत वाले स्लैब को खत्म कर चुकी है."

1 अप्रैल से लग सकता है झटका

उधर भले ही 300 प्लस के स्लैब को खत्म करने की तैयारी हो रही हो, वहीं 1 अप्रैल 2025 से पीक आवर्स में बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं. इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा चुका है. इसमें उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बिल के दामों में 20 फीसदी की राहत मिलेगी, लेकिन पीक आवर्स में बिजली के दाम बढ़ाए जा सकते हैं. इसको को बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.