ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले सांसद दुष्यंत सिंह, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से बनेगी NDA सरकार - Loksabha Election Result 2024

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है. परिणाम जारी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पहुंचे जहां उन्होंने शपथ ली और अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने जीत का श्रेय पीएम मोदी, वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल शर्मा को दिया है.

JHALAWAR BARAN LOK SABHA SEAT
सांसद दुष्यंत सिंह का बयान (Photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 1:08 PM IST

सांसद दुष्यंत सिंह (Video : Etv bharat)

झालावाड़. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में निवर्तमान सांसद और लगातार पांचवीं बार भाजपा प्रत्याशी रहे दुष्यंत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 3 लाख 70 हजार 989 मतों से हराया है. सांसद दुष्यंत सिंह 2004 से ही झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं उनकी मां राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी यहां से पांच बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.

परिणाम जारी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह मतगणना स्थल झालावाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से शपथ और जीत का प्रमाण पत्र लिया. बाद में नव निर्वाचित सांसद दुष्यंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झालावाड़-बारां क्षेत्र से उनका 35 साल का रिश्ता है, जो किसी पार्टी नेता और मतदाता का नहीं बल्कि एक परिवार का रिश्ता है. भाजपा संगठन ने उन पर विश्वास जताते हुए लगातार पांचवी बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था. क्षेत्र की जनता ने पार्टी के विश्वास पर मुहर लगाते हुए उन्हें एक बड़ी जीत दिलाई है. यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि संगठन के लिए कार्य करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता, पार्टी के समर्थकों और मतदाताओं की जीत है. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों की जीत है.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार जीत कर की पूर्व सीएम राजे के रिकॉर्ड की बराबरी - Dushyant Singh won from Jhalawar

नवनिर्वाचित सांसद दुष्यंत सिंह ने इसके लिए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार भी जताया. बता दें कि इस सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन प्रमुख मुकाबला कांग्रेस से उर्मिला जैन भाया व भाजपा से दुष्यंत सिंह के बीच सिमट कर रह गया. यहां से अन्य प्रत्याक्षी चंद्र सिंह किराड, भुवनेश कुमार, पंकज पाजनटोरीवाला, बाबूलाल और रविराज सिंह की जमानत जब्त हो गई. इस बार लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 30 हजार 525 वोटर्स थे. इनमें से 14 लाख 15 हजार 420 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 69.71 फीसदी वोटिंग हुई थी.

सांसद दुष्यंत सिंह (Video : Etv bharat)

झालावाड़. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में निवर्तमान सांसद और लगातार पांचवीं बार भाजपा प्रत्याशी रहे दुष्यंत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 3 लाख 70 हजार 989 मतों से हराया है. सांसद दुष्यंत सिंह 2004 से ही झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं उनकी मां राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी यहां से पांच बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.

परिणाम जारी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह मतगणना स्थल झालावाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से शपथ और जीत का प्रमाण पत्र लिया. बाद में नव निर्वाचित सांसद दुष्यंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झालावाड़-बारां क्षेत्र से उनका 35 साल का रिश्ता है, जो किसी पार्टी नेता और मतदाता का नहीं बल्कि एक परिवार का रिश्ता है. भाजपा संगठन ने उन पर विश्वास जताते हुए लगातार पांचवी बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था. क्षेत्र की जनता ने पार्टी के विश्वास पर मुहर लगाते हुए उन्हें एक बड़ी जीत दिलाई है. यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि संगठन के लिए कार्य करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता, पार्टी के समर्थकों और मतदाताओं की जीत है. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों की जीत है.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार जीत कर की पूर्व सीएम राजे के रिकॉर्ड की बराबरी - Dushyant Singh won from Jhalawar

नवनिर्वाचित सांसद दुष्यंत सिंह ने इसके लिए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार भी जताया. बता दें कि इस सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन प्रमुख मुकाबला कांग्रेस से उर्मिला जैन भाया व भाजपा से दुष्यंत सिंह के बीच सिमट कर रह गया. यहां से अन्य प्रत्याक्षी चंद्र सिंह किराड, भुवनेश कुमार, पंकज पाजनटोरीवाला, बाबूलाल और रविराज सिंह की जमानत जब्त हो गई. इस बार लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 30 हजार 525 वोटर्स थे. इनमें से 14 लाख 15 हजार 420 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 69.71 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.