ETV Bharat / state

रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी पर सांसद धर्मबीर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कांग्रेस सांसद भी रहे मौजूद

भिवानी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी और कांग्रेस सांसद ने विकास कार्यों की समीक्षा की.

Bhiwani MP Dharambir Singh Meeting
सांसद धर्मबीर सिंह की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 2:21 PM IST

भिवानी: शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और हिसार से कांग्रेस सांसद जेपी शामिल हुए. बैठक में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कृष्णा कॉलोनी के पास बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी की पहचान कर, उस पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिए.

भिवानी में जिला समन्वय समिति की बैठक: बैठक के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में लगभग डेढ़ साल की देरी हुई है. इस देरी की वजह से निर्माण कार्य में जो खर्चा बढ़ेगा, उसे जुर्माने के रूप में संबंधित अधिकारी से वसूला जाए. सांसद ने लोहारू रोड पुल के पास बनाए जा रहे ओवर ब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की. साथ ही सांसद ने रामनगर-डीसी कॉलोनी के पास अंडरपास का प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए.

भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह की बैठक (ETV Bharat)

रेलवे ओवर ब्रिज की समीक्षा: इस बारे में रेलवे के एडीएम दिनेश पुरोहित ने बताया कि ओआरबी पर अप्रोच का काम बाकी है. सीवर लाइन को शिफ्ट किया जाना है. इसके बाद रेलवे 10 दिनों में काम पूरा कर देगा. पहले पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किया जाना था, लेकिन अब इस काम को रेलवे खुद करेगा. भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का काम फरवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार फाटक मुक्त भारत स्कीम के तहत जिला के 30 रेलवे फाटकों को हटाकर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम ने धारा 370 पर हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, सुरजेवाला पर भी किया पलटवार

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की अहम बैठक, हरियाणा ने मेट्रो विस्तार की रखी मांग

भिवानी: शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और हिसार से कांग्रेस सांसद जेपी शामिल हुए. बैठक में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कृष्णा कॉलोनी के पास बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी की पहचान कर, उस पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिए.

भिवानी में जिला समन्वय समिति की बैठक: बैठक के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में लगभग डेढ़ साल की देरी हुई है. इस देरी की वजह से निर्माण कार्य में जो खर्चा बढ़ेगा, उसे जुर्माने के रूप में संबंधित अधिकारी से वसूला जाए. सांसद ने लोहारू रोड पुल के पास बनाए जा रहे ओवर ब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की. साथ ही सांसद ने रामनगर-डीसी कॉलोनी के पास अंडरपास का प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए.

भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह की बैठक (ETV Bharat)

रेलवे ओवर ब्रिज की समीक्षा: इस बारे में रेलवे के एडीएम दिनेश पुरोहित ने बताया कि ओआरबी पर अप्रोच का काम बाकी है. सीवर लाइन को शिफ्ट किया जाना है. इसके बाद रेलवे 10 दिनों में काम पूरा कर देगा. पहले पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किया जाना था, लेकिन अब इस काम को रेलवे खुद करेगा. भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का काम फरवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार फाटक मुक्त भारत स्कीम के तहत जिला के 30 रेलवे फाटकों को हटाकर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम ने धारा 370 पर हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, सुरजेवाला पर भी किया पलटवार

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की अहम बैठक, हरियाणा ने मेट्रो विस्तार की रखी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.