भिंड। भिंड ज़िले में लहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ.गोविंद सिंह और ज़िला प्रशासन के बीच सीधी लड़ाई चल रही है. ज़िला प्रशासन ने डॉ.गोविंद सिंह की लहार स्थित कोठी अतिक्रमण के तहत तोड़ने की तैयारी की है. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश भर के कांग्रेसी नेताओं को इकट्ठा कर लहार में आंदोलन करने की रणनीति बनाई है. लहार में होने जा रहे प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता इकट्ठा होंगे.
कांग्रेस के ये दिग्गज नेता करेंगे प्रदर्शन
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, हेमंत कटारे, जयवर्धन सिंह समेत कई विधायक, नेता और पूर्व मंत्री प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे हैं. बता दें कि बीते माह जुलाई में डॉ.गोविंद सिंह के ख़िलाफ़ प्रशासन ने उनकी लहार स्थित कोठी को अवैध बताया था. सरकारी रास्ते पर क़ब्ज़े की शिकायत प्राप्त होने पर नपती के नोटिस जिला प्रशासन ने जारी किए थे. उनके घर की नपती भी की गई.
ALSO READ: कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात |
जीतू पटवारी ने अफसरों को दी चेतावनी
इसके बाद गोविंद सिंह के ग्वालियर और भिड़ स्थित आवासों पर भी यही हुआ. जिसको लेकर डॉ.गोविंद सिंह ने बीजेपी द्वारा उनकी छवि को क्षति पहुंचाने की मंशा से इस तरह की स्थित निर्मित करने का आरोप लगाया. इसके बाद 9 अगस्त को प्रशासन और बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ सभा और जंगी आंदोलन का एलान किया था. शुक्रवार को ये आंदोलन लहार के नये बस स्टैंड के पास होने जा रहा है. वहीं. जीतू पटवारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है.