भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों गुना और शिवपुरी जिले के दौरे पर हैं. मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना के दौरे पर थे. इस दौरान वह उमरी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. कार्यक्रम में सिंधिया आदिवासी रंग में रंग गए. उन्होंने आदिवासियों के ढोल को बजाया, जिस पर वहां मौजूद आदिवासी खूब थिरके. सिंधिया का ढोल बजाते और उस पर थिरकते आदिवासियों का वीडियो वायरल हुआ, तो कांग्रेस ने उन पर जमकर हमला बोल दिया. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो टैग करते हुए लिखा 'सिंधिया की आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गई है. यह कौन सा अहंकार है, जो मौतों का भी जश्न मना देता है?'
सिंधिया के ढोल बजाने पर कांग्रेस का तंज
दरअसल, मंगलवार की सुबह हरदा में हुए पटाखा अग्निकांड में कई लोगों की जान चली गई. घटना इतनी भयावह थी कि इसके वीडियो देश भर में छा गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया. कांग्रेस ने सिंधिया का ढोल बजाते वीडियो टैग करते हुए सिंधिया पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने लिखा कि 'मरी हुई संवेदनाओं का जिंदा आदमी देखिए, हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटे लगातार बढ़ रही थी, तब भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे.'
-
मरी हुई संवेदनाओं का ज़िंदा आदमी देखिये,
— MP Congress (@INCMP) February 7, 2024
— हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रहीं थी, तब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे।
सिंधिया जी,
आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गई ❓ये कौन सा अहंकार है जो… pic.twitter.com/ntUBgg7qiI
सिंधिया की तरफ से दी गई सफाई
हालांकि कांग्रेस के ट्वीट के बाद सिंधिया के ऑफिस ने कहा कि यह वीडियो घटना के एक दिन पहले का है. बताया जाता है कि सिंधिया गुना दौरे के दौरान उमरी में आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य के साथ सिंधिया की अगवानी की गई. उन्हें आदिवासी समाज के द्वारा पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई. इसके बाद सिंधिया भी ढोल पर थाप देने से खुद को रोक नहीं पाए. हालांकि कार्यक्रम के पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हरदा की घटना को लेकर गहरा दुख भी जताया था. उन्होंने कहा था कि हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के हताहत होने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रदेश सरकार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
सिंधिया ने डीएफओ को फोन पर फटकार
उधर केंद्रीय मंत्री बुधवार को गुना जिले में ही थे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. एक कार्यक्रम के दौरान बमोरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र के जंगल में बड़े स्तर पर कटाई हो रही है. जंगल काट कर पक्के मकान बनाए जा रहे हैं. इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वन मंडल अधिकारी यानी डीएफओ को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई. सिंधिया ने कहा कि यह क्या तमाशा लगा रखा है.
यहां पढ़ें... |
रतलाम झाबुआ के लोग बमोरी में वन भूमि पर मकान बना रहे हैं. हमारे जंगल आखिर क्यों कट रहे हैं. जवाब में डीएफओ ने कहा मैं अभी छुट्टी पर हूं. इसके बाद सिंधिया ने कहा कि छुट्टी से वापस आकर मेरे ऑफिस में जानकारी भेजना यह सब रुकना चाहिए. अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.