बैतूल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना कोई न कोई नेता बीजेपी में शामिल हो रहा है. अब बैतूल कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील उर्फ गुड्डू शर्मा नाराज हो गए हैं. जनसभा में भाषण देने वालों की सूची में से नाम कटने से वह इतने खफा हुए कि पार्टी से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि गुड्डू इस अपमान से आहत होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर अगला कदम उठाएंगे. खास बात ये है कि उन्होंने अपना इस्तीफा कमलनाथ को भेजा है.
जनसभा में तीन पूर्व विधायक भी रहे गायब
एक दिन पहले बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम का नामांकन दाखिल कराने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, सांसद विवेक तन्खा बैतूल आए थे. शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जिले के तीन प्रमुख पूर्व विधायक निलय डागा, भैसदेही के पूर्व धरमूसिंह सिरसाम और घोड़ाडोंगरी के पूर्व ब्रम्हा भलावी की गैरमौजूदगी चर्चा में रही.
ALSO READ: MP में कांग्रेस को एक और झटका, रीवा में त्रियुगी नारायण शुक्ला ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा कांग्रेस के बुजुर्ग नेता की बीजेपी में धमाकेदार ओपनिंग, एंट्री करते ही बन गए स्टार प्रचारक |
इस्तीफा देने के बाद क्या बोले कांग्रेस नेता सुनील शर्मा
जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया "मेरा नाम भाषण की सूची में था. नाम किसने काटा, यह प्रदेश अध्यक्ष और मंच संचालन करने वाले समीर खान ही बता सकते हैं. मैं आहत जरूर हूं, लेकिन वर्षों से पार्टी का कार्यकर्ता हूं. कमलनाथ से इस मामले से चर्चा कर आगे की राणनीति को तय करूंगा." वहीं प्रदेश महासचिव कांग्रेस समीर खान ने बताया "ग्रामीण जिलाध्यक्ष का नाम स्वागत भाषण और शहर अध्यक्ष का नाम आभार के लिए तय हुआ था. सूची से नाम काटे जाने जैसा कुछ नहीं हुआ. उनका नाम आभार के लिए दस बार लिया गया."