ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के हजारों करोड़ के कर्ज पर उठाया सवाल, किसानों के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान - mp congress president jitu patwari

Jitu Patwari Raised Farmers Issue : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के बार-बार कर्ज लेने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार दो महीने में साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. पटवारी ने किसानों के समर्थन में प्रदेश भर में प्रदर्शन की बात कही.

MP Congress President Jitu Patwari
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर उठाया सवाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 4:58 PM IST

भोपाल। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस प्रदेश भर में अगले हफ्ते से धरना प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि गेहूं और धान को समर्थन मूल्य पर बढ़े हुए दामों पर खरीदा जाएगा, लेकिन अब तक सरकार ने इसको लेकर ऐलान नहीं किया है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश के सभी खरीदी केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगी. उधर, जीतू पटवारी ने कमलनाथ एपीसोड में बयानबाज नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हम अनुशासन को लेकर बेहद गंभीर हैं.

जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में पहले हमने देखा था झूठ और बेरोजगारी के मामा को, अब कर्ज और क्राइम के काका को देख रहे हैं. मामा आए, 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोल गए. हर एग्जाम में धांधली हुई. लाड़ली बहनों के साथ धोखा हुआ. मतलब झूठ और बेरोजगारी के मामा आए, जनता से झूठा रिश्ता बनाया और जनता को ही मामू बनाकर चले गए. अब आए हैं क्राइम और कर्ज के काका. रोजाना गंभीर किस्म के अपराध होते हैं, पुलिस वालों पर ही गोलियां चलती हैं, गैंगरेप होते हैं. बीजेपी के अनुशांगिक संगठनों से जुड़े लोग आदिवासियों को पीटते हैं."

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी ने कहा कि "सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों से वादा किया था कि किसानों का गेहूं सरकार 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए में खरीदेगी, लेकिन अब सरकार इससे पीछे हट रही है. गेहूं की खरीदी प्रदेश में होने वाली है, इसके साथ ही कांग्रेस हर खरीदी केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगी. हम किसानों के साथ खड़े रहेंगे."

मध्य प्रदेश सरकार लगातार ले रही है कर्ज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है। पिछले दो महीने में सरकार साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह कर्ज लेते हैं तो करते क्या हैं। 2 लाख करोड़ का अनुमानित बजट में 38 हजार करोड़ का केवल उसमें से कर्ज अदायगी के हैं। किसी न किसी बैंक या साहूकार का कर्ज हर घर में हें।

भोपाल। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस प्रदेश भर में अगले हफ्ते से धरना प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि गेहूं और धान को समर्थन मूल्य पर बढ़े हुए दामों पर खरीदा जाएगा, लेकिन अब तक सरकार ने इसको लेकर ऐलान नहीं किया है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश के सभी खरीदी केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगी. उधर, जीतू पटवारी ने कमलनाथ एपीसोड में बयानबाज नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हम अनुशासन को लेकर बेहद गंभीर हैं.

जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में पहले हमने देखा था झूठ और बेरोजगारी के मामा को, अब कर्ज और क्राइम के काका को देख रहे हैं. मामा आए, 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोल गए. हर एग्जाम में धांधली हुई. लाड़ली बहनों के साथ धोखा हुआ. मतलब झूठ और बेरोजगारी के मामा आए, जनता से झूठा रिश्ता बनाया और जनता को ही मामू बनाकर चले गए. अब आए हैं क्राइम और कर्ज के काका. रोजाना गंभीर किस्म के अपराध होते हैं, पुलिस वालों पर ही गोलियां चलती हैं, गैंगरेप होते हैं. बीजेपी के अनुशांगिक संगठनों से जुड़े लोग आदिवासियों को पीटते हैं."

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी ने कहा कि "सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों से वादा किया था कि किसानों का गेहूं सरकार 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए में खरीदेगी, लेकिन अब सरकार इससे पीछे हट रही है. गेहूं की खरीदी प्रदेश में होने वाली है, इसके साथ ही कांग्रेस हर खरीदी केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगी. हम किसानों के साथ खड़े रहेंगे."

मध्य प्रदेश सरकार लगातार ले रही है कर्ज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है। पिछले दो महीने में सरकार साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह कर्ज लेते हैं तो करते क्या हैं। 2 लाख करोड़ का अनुमानित बजट में 38 हजार करोड़ का केवल उसमें से कर्ज अदायगी के हैं। किसी न किसी बैंक या साहूकार का कर्ज हर घर में हें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.