ETV Bharat / state

MP में कांग्रेस ऐसे कर रही लोकसभा चुनाव की तैयारी, नेताओं के सामने दिग्विजय सिंह ने रखी अनोखी शर्त - rahul gandhi nyay yatra

Digvijay Singh statement : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सफल बनाने की अपील की. वहीं, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हर नेता की हैसियत पोलिंग बूथ में मिले वोटों से पता चल जाएगी.

digvijay Singh meeting guna
नेताओं के सामने दिग्विजय सिंह ने रखी अनोखी शर्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 2:04 PM IST

नेताओं के सामने दिग्विजय सिंह ने रखी अनोखी शर्त

गुना। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक का दौर जारी है. एक ओर जहां कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अपना आशियाना बचाने में लगे हैं. आगामी दिनों में राहुल गांधी की न्याय यात्रा एमपी में प्रवेश करने वाली है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर बैठक और उनसे संवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने राजगढ़ में बैठक ली.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियां, जायजा लिया

सोमवार को दिग्विजय सिंह गुना जिले में पहुंचे. यहां राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके साथ ही सख्त लहजे में हिदायत भी दी. दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के बीनागंज में कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में ग्वालियर-चम्बल संभाग में आ रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. यात्रा से जुड़ी जानकारी देते हुए दिग्विजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी मार्च महीने के पहले सप्ताह में ग्वालियर-चम्बल संभाग का दौरा करेंगे. गुना पहुंचने पर रोड शो करते हुए वह राघौगढ़ पहुंचेंगे, जहां रथसभा आयोजित होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

पोलिंग बूथ जिताने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं की

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट से लेकर सभा और रोड शो की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी को इस न्याय यात्रा से जोड़ना है. राहुल गांधी बेरोजगारों, गरीबों और शोषितों की आवाज उठा रहे हैं. उनके अलावा देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो केंद्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रहा हो. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा में भी स्थानीय नेताओं को पोलिंग बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौंपी. कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हर नेता की हैसियत पोलिंग बूथ पर नजर आएगी. लोकसभा चुनाव के बाद ही वह सांसद निधि से रशि देंगे.

नेताओं के सामने दिग्विजय सिंह ने रखी अनोखी शर्त

गुना। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक का दौर जारी है. एक ओर जहां कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अपना आशियाना बचाने में लगे हैं. आगामी दिनों में राहुल गांधी की न्याय यात्रा एमपी में प्रवेश करने वाली है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर बैठक और उनसे संवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने राजगढ़ में बैठक ली.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियां, जायजा लिया

सोमवार को दिग्विजय सिंह गुना जिले में पहुंचे. यहां राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके साथ ही सख्त लहजे में हिदायत भी दी. दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के बीनागंज में कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में ग्वालियर-चम्बल संभाग में आ रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. यात्रा से जुड़ी जानकारी देते हुए दिग्विजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी मार्च महीने के पहले सप्ताह में ग्वालियर-चम्बल संभाग का दौरा करेंगे. गुना पहुंचने पर रोड शो करते हुए वह राघौगढ़ पहुंचेंगे, जहां रथसभा आयोजित होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

पोलिंग बूथ जिताने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं की

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट से लेकर सभा और रोड शो की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी को इस न्याय यात्रा से जोड़ना है. राहुल गांधी बेरोजगारों, गरीबों और शोषितों की आवाज उठा रहे हैं. उनके अलावा देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो केंद्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रहा हो. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा में भी स्थानीय नेताओं को पोलिंग बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौंपी. कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हर नेता की हैसियत पोलिंग बूथ पर नजर आएगी. लोकसभा चुनाव के बाद ही वह सांसद निधि से रशि देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.