ETV Bharat / state

आज शाम से बढ़ेगी ठिठुरन, ठंड दिखाएगी असली रूप, तापमान में होगी बड़ी गिरावट - MADHYA PRADESH WEATHER NEWS

अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान तेजी से गिरेगा, मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड वेव का अलर्ट.

Madhya pradesh mausam
मध्यप्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 2:35 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में अलग-अलग 4 मौसम प्रणलियां सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश में हवा के साथ नमी भी आ रही है. इस कारण बीते दिनों दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोत्तरी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अब सोमवार शाम से मध्यप्रदेश के तापमान में गिरावट शुरु होगी. अगले 24 से 48 घंटे में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर सांइटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया, '' वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी बन रहा है. अभी उत्तर-पश्चिम में एक जेट स्ट्रीम भी बना हुआ है. इधर मध्य पाकिस्तान के उपर एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) हवा के उपरी हिस्से में चक्रवात की तरह सक्रिय है. ऐसे में आने वाले समय में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट होगी. वहीं जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में आंशिक बादल बने रहेंगे.''

mausam vibhag bhopal
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल (Etv Bharat)

ज्यादातर शहरों पर कोल्ड वेव का असर

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. इससे इन जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि बाकी शहरों में आसमान साफ रहेगा. बीती रात भोपाल समेत प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ते ही मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव का सिलसिला शुरु होगा.

इन जिलों में पड़ेगी रिकॉर्डतोड़ ठंड

डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया, '' इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया, '' संभावना है कि पूरे प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कोल्ड वेव की शुरुआत हो सकती है. संभवतः 20 दिसंबर के बाद मध्यप्रदेश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरु हो सकती है.''

भोपाल : मध्यप्रदेश में अलग-अलग 4 मौसम प्रणलियां सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश में हवा के साथ नमी भी आ रही है. इस कारण बीते दिनों दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोत्तरी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अब सोमवार शाम से मध्यप्रदेश के तापमान में गिरावट शुरु होगी. अगले 24 से 48 घंटे में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर सांइटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया, '' वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी बन रहा है. अभी उत्तर-पश्चिम में एक जेट स्ट्रीम भी बना हुआ है. इधर मध्य पाकिस्तान के उपर एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) हवा के उपरी हिस्से में चक्रवात की तरह सक्रिय है. ऐसे में आने वाले समय में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट होगी. वहीं जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में आंशिक बादल बने रहेंगे.''

mausam vibhag bhopal
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल (Etv Bharat)

ज्यादातर शहरों पर कोल्ड वेव का असर

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. इससे इन जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि बाकी शहरों में आसमान साफ रहेगा. बीती रात भोपाल समेत प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ते ही मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव का सिलसिला शुरु होगा.

इन जिलों में पड़ेगी रिकॉर्डतोड़ ठंड

डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया, '' इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया, '' संभावना है कि पूरे प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कोल्ड वेव की शुरुआत हो सकती है. संभवतः 20 दिसंबर के बाद मध्यप्रदेश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरु हो सकती है.''

Last Updated : Dec 9, 2024, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.