छतरपुर: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा गिरा है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं बात अगर बुंदेलखंड अंचल की करें तो यहां भी ठंड बहुत बढ़ी है. छतरपुर जिले के नौगांव में सर्दी चरम सीमा पर पहुंच गई है. शनिवार की सुबह तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. बुंदेलखंड का नौगांव ठंड का केंद्र बना हुआ है. हर दिन ठंड बढ़ रही है.
तापमान में भौगोलिक स्थिति का असर
छतरपुर जिले के नौगांव और खजुराहो में भौगोलिक स्थिति व ग्रेनाइट पत्थर का बड़ा असर होता है. अंग्रेजों के द्वारा बसाए नौगांव नगर की भौगोलिक स्थिति ही सबसे ज्यादा ठंड व गर्मी की वजह है. इसके साथ ही ग्रेनाइट के पहाड़ों के चलते भी मौसम का असर बढ़ जाता है. इसी तरह खजुराहो में भी भौगोलिक स्थिति व ग्रेनाइट के पहाड़ों के कारण सर्दी और गर्मी का असर आसपास के इलाके से एक से दो डिग्री अधिक बढ़ जाता है.
कर्क रेखा के उत्तर में नौगांव विशेष स्थान पर बसा है. जिससे सूर्य की किरणें कम प्रभाव से पहुंचती है. जिससे ज्यादा ठंडा होती है. इसके साथ ही हिमाचल से आने वाली उत्तर पूर्वी हवाएं पहले पहुंचती है, इसलिए ठंड अधिक होती है. वहीं, नौगांव के नीचे चट्टानी मिट्टी की पथरीली परत है, जो जमीन की ऊर्जा विचरण की क्षमता को प्रभावित करती है.
नौगांव में लुढ़का पारा, बाइक के ऊपर जमी बर्फ
जिले में ठंड दिनों-दिन कहर ढहा रही है. मैदानी इलाकों में भी बर्फ जमने लगी है. उमरिया मंदिर रोड निवासी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि "शनिवार सुबह 5:30 बजे जब वे किसी काम से निकले, तो उनकी बाइक की सीट पर बर्फ की परत जमी हुई थी. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें सुबह 5:32 का समय और 14 दिसंबर 2024 की तारीख दर्ज है." नौगांव और इसके आस-पास के क्षेत्रों में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.
प्रदेश में कहां कितना तापमान?
- पचमढ़ी-2°C (सबसे ठंडा)
- भोपाल-3.8°C
- इंदौर-8.9°C
- ग्वालियर-6°C
- जबलपुर-4.6°C
- नौगांव-4.1°C
- पहाड़ों पर बर्फबारी से मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, 24 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
- इंदौर जू में पक्षियों की विंटर केयर, VIP बर्ड्स को हेल्दी फूड का डोज, पिंजरों में बल्ब से गर्मी
1 हफ्ते ऐसी ही ठंड रहने की संभावना
वहीं जब मौसम विभाग के कालीचरण रैकवार से बात हुई तो उन्होंने बताया "आगामी एक सप्ताह तक ऐसा ही ठंडा मौसम रहने की संभावना है. दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में मामूली राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, 20 दिसंबर के बाद ठंड और तेज हो सकती है."