ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान पर बदनुमा दाग की तरह है सिवनी जनपद का सबसे बड़ा गांव कान्हीवाड़ा - MP villeages wrost condition - MP VILLEAGES WROST CONDITION

सिवनी जिले के सबसे बड़े गांव कान्हीवाड़ा के नागरिक गंदगी से परेशान हैं. नालियों की सफाई नहीं होती. जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं. ग्रामीण भी साफ-सफाई को लेकर लापरवाह हैं. वहीं, सरपंच व सचिव इस मामले में बहानेबाजी कर मामले को टालते हैं.

MP villeages wrost condition
सिवनी जनपद का सबसे बड़ा गांव कान्हीवाड़ा गंदगी से परेशान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 4:16 PM IST

सिवनी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की गांवों में तस्वीर बहुत खराब है. प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते केंद्र व राज्य सरकार के सपने पूरे होना संभव नहीं दिख रहा है. जनपद पंचायत सिवनी मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा एक प्रकार से बीमार है. जहां पर इन दिनों हर जगह गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. नालिया साफ नहीं होती, जो बदबू फैलाकर लोगों को बीमार कर रही हैं.

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता कान्हीवाड़ा गांव (ETV BHARAT)

हर घर के सामने कचरे के ढेर

कान्हीवाड़ा के सरपंच सहित पंच और सचिव बहानेबाजी कर अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर रहे हैं. कान्हीवाड़ा ग्राम पंचायत के लोग परेशान हैं. सरपंच का कहना है कि बीते दिनों सचिव निलंबित हो गया. इस कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दूसरी ओर मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जाता है. साफ सफाई रखना सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी का दायित्व है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों के हाथों में थमाया फावड़ा और कहा करो गंदगी साफ, फिर क्या हुआ

फावड़ा लेकर तालाब में उतरे कलेक्टर, ये देख सभी अधिकारी भी सफाई में जुटे

ग्रामीणों को भी होना होगा जागरूक

सीईओ का कहना है कि फिर भी प्राथमिकता के साथ कान्हीवाड़ा नगर की साफ सफाई करवाई जाएगी. कान्हीवाड़ा के बीजेपी नेता रमेश राय का कहना है कि इसमें काफी दोष ग्रामीणों का भी है. अपने घर का दरवाजा ही साफ नहीं रखोगे तो दूसरों से क्या उम्मीद करोगे. कांग्रेस नेता नईम खान का कहना है कि सफाई के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है. वहीं, लतापुरी गोस्वामी का कहना है कि हर घर के सामने गंदगी फैली है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसंती दुबे का कहना है कि इस बारे में सरपंच व सचिव को निर्देश जारी करेंगे.

सिवनी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की गांवों में तस्वीर बहुत खराब है. प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते केंद्र व राज्य सरकार के सपने पूरे होना संभव नहीं दिख रहा है. जनपद पंचायत सिवनी मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा एक प्रकार से बीमार है. जहां पर इन दिनों हर जगह गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. नालिया साफ नहीं होती, जो बदबू फैलाकर लोगों को बीमार कर रही हैं.

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता कान्हीवाड़ा गांव (ETV BHARAT)

हर घर के सामने कचरे के ढेर

कान्हीवाड़ा के सरपंच सहित पंच और सचिव बहानेबाजी कर अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर रहे हैं. कान्हीवाड़ा ग्राम पंचायत के लोग परेशान हैं. सरपंच का कहना है कि बीते दिनों सचिव निलंबित हो गया. इस कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दूसरी ओर मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जाता है. साफ सफाई रखना सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी का दायित्व है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों के हाथों में थमाया फावड़ा और कहा करो गंदगी साफ, फिर क्या हुआ

फावड़ा लेकर तालाब में उतरे कलेक्टर, ये देख सभी अधिकारी भी सफाई में जुटे

ग्रामीणों को भी होना होगा जागरूक

सीईओ का कहना है कि फिर भी प्राथमिकता के साथ कान्हीवाड़ा नगर की साफ सफाई करवाई जाएगी. कान्हीवाड़ा के बीजेपी नेता रमेश राय का कहना है कि इसमें काफी दोष ग्रामीणों का भी है. अपने घर का दरवाजा ही साफ नहीं रखोगे तो दूसरों से क्या उम्मीद करोगे. कांग्रेस नेता नईम खान का कहना है कि सफाई के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है. वहीं, लतापुरी गोस्वामी का कहना है कि हर घर के सामने गंदगी फैली है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसंती दुबे का कहना है कि इस बारे में सरपंच व सचिव को निर्देश जारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.