ETV Bharat / state

टिकट मिलने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे दामोदर अग्रवाल, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, सांसद बहेड़िया ने दी बधाई - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल सोमवार को निवर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया के घर पहुंचे. बहेडिया ने अग्रवाल का मुंह मीठा करवाया. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बहेड़िया का टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है.

Outgoing MP Bahedia sweetens the mouth of BJP candidate Damodar Agarwal from Bhilwara.
भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का मुंह मीठा कराते निवर्तमान सांसद बहेड़िया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 1:29 PM IST

भीलवाड़ा. लोकसभा के चुनावी दंगल में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.भीलवाड़ा संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल रविवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अग्रवाल भाजपा के वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया के निवास पर पहुंचे. इस दौरान बहेड़िया ने अग्रवाल का मुंह मीठा करवा कर जीत की अग्रिम बधाई दी.

सांसद प्रत्याशी अग्रवाल सोमवार को भीलवाड़ा शहर से तीन बार विधायक रहे विट्ठल शंकर अवस्थी के निवास पर भी पहुंचे. वहां उन्हें शीतला सप्तमी की बधाई दी. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने देश में चौथी और राजस्थान में सबसे बड़ी 6 लाख 12 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को पराजित किया था. हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले ही रामपाल भी भाजपा में शामिल हो गए है.

पढ़ें: भीलवाड़ा सीट पर सस्पेंस खत्म, बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस के सीपी जोशी को देंगे टक्कर

टिकट वितरण में हुआ विलम्ब: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में टिकट वितरण से पहले भाजपा व विचार परिवार में कुछ मतभेद चल रहा था, लेकिन आज रविवार को भाजपा ने संघ से जुड़े भाजपा के पदाधिकारी दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में अब दामोदर अग्रवाल सभी को एकजुट करने में जुटे हुए हैं, जहां दामोदर अग्रवाल ने सांसद व पूर्व विधायक के घर जाकर वार्तालाप की. बता दें कि दामोदर अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के सीपी जोशी से है.

भीलवाड़ा. लोकसभा के चुनावी दंगल में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.भीलवाड़ा संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल रविवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अग्रवाल भाजपा के वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया के निवास पर पहुंचे. इस दौरान बहेड़िया ने अग्रवाल का मुंह मीठा करवा कर जीत की अग्रिम बधाई दी.

सांसद प्रत्याशी अग्रवाल सोमवार को भीलवाड़ा शहर से तीन बार विधायक रहे विट्ठल शंकर अवस्थी के निवास पर भी पहुंचे. वहां उन्हें शीतला सप्तमी की बधाई दी. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने देश में चौथी और राजस्थान में सबसे बड़ी 6 लाख 12 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को पराजित किया था. हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले ही रामपाल भी भाजपा में शामिल हो गए है.

पढ़ें: भीलवाड़ा सीट पर सस्पेंस खत्म, बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस के सीपी जोशी को देंगे टक्कर

टिकट वितरण में हुआ विलम्ब: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में टिकट वितरण से पहले भाजपा व विचार परिवार में कुछ मतभेद चल रहा था, लेकिन आज रविवार को भाजपा ने संघ से जुड़े भाजपा के पदाधिकारी दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में अब दामोदर अग्रवाल सभी को एकजुट करने में जुटे हुए हैं, जहां दामोदर अग्रवाल ने सांसद व पूर्व विधायक के घर जाकर वार्तालाप की. बता दें कि दामोदर अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के सीपी जोशी से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.