भीलवाड़ा. लोकसभा के चुनावी दंगल में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.भीलवाड़ा संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल रविवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अग्रवाल भाजपा के वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया के निवास पर पहुंचे. इस दौरान बहेड़िया ने अग्रवाल का मुंह मीठा करवा कर जीत की अग्रिम बधाई दी.
सांसद प्रत्याशी अग्रवाल सोमवार को भीलवाड़ा शहर से तीन बार विधायक रहे विट्ठल शंकर अवस्थी के निवास पर भी पहुंचे. वहां उन्हें शीतला सप्तमी की बधाई दी. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने देश में चौथी और राजस्थान में सबसे बड़ी 6 लाख 12 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को पराजित किया था. हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले ही रामपाल भी भाजपा में शामिल हो गए है.
टिकट वितरण में हुआ विलम्ब: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में टिकट वितरण से पहले भाजपा व विचार परिवार में कुछ मतभेद चल रहा था, लेकिन आज रविवार को भाजपा ने संघ से जुड़े भाजपा के पदाधिकारी दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में अब दामोदर अग्रवाल सभी को एकजुट करने में जुटे हुए हैं, जहां दामोदर अग्रवाल ने सांसद व पूर्व विधायक के घर जाकर वार्तालाप की. बता दें कि दामोदर अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के सीपी जोशी से है.