भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रियों को लंबे समय बाद बंगले आवंटित हुए. अब मंत्रियों को जो बंगले दिए गए हैं, वह उन्हें पसंद नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मंत्री लखन पटेल ने अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का बंगला सी-22, शिवाजी नगर को मांगा है. मंत्री लखन पटेल को अभी इसी लाइन में दूसरा बंगला अलॉट किया गया है. मंगलवार को मंत्री यह बंगला देखने पहुंचे, लेकिन आवंटित किया गया बंगला पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने इस बंगले में शिफ्ट होने से मना कर दिया है. बंगला देखने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पशुपालन मंत्री ने कहा कि इस बंगले में बहुत काम कराना होगा, इससे बेहतर है उन्हें दूसरा बंगला दे दिया जाए.
बंगला खराब स्थिति में है
पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अभी मैं आवंटित किया गया बंगला देखने गया था. वह बंगला अभी खाली है. सी-14, शिवाजी नगर बंगले में बहुत काम होना है. इसमें लीकेज बहुत है, मैं नहीं चाहता कि ज्यादा पैसा खर्च हो. इसलिए मैं चाह रहा था कि दूसरा बंगला मिल जाए, इसलिए मैं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बंगला देखने गया था.
यहां पढ़ें... |
उमंग सिंघार मांग चुके शिवराज का बंगला
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवंटित किया गया बंगला नंबर 9 मांग चुके हैं. हाल ही में उन्होंने इसको लेकर सरकार को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि इस बंगले में मेरी बुआ रह चुकी हैं और इस बंगले से उनकी यादें जु़ड़ी हैं. इसलिए इसे मुझे आवंटित किया जाए. हालांकि जब इसको लेकर पशुपालन मंत्री लखन पटेल से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे चाहे कुछ भी मांग लें. वे मांगते ही घूम रहे हैंय उनके पास मांगने के अलावा कुछ और नहीं है, वे बंगला भी मांग लें.