ETV Bharat / state

डोगरगढ़ पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस के आरोपों पर किया कटाक्ष - Brijmohan Agrawal in Dongargarh - BRIJMOHAN AGRAWAL IN DONGARGARH

नवरात्र के चौथे दिन सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन किया. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोपों पर कटाक्ष किया.

Brijmohan Agrawal reached Dongargar
डोगरगढ़ में सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2024, 2:01 PM IST


राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार डोंगरगढ़ माता के दर्शन करने पहुंचे. मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर उन्होंने प्रदेश के खुशहाली की कामना की. जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया.

कांग्रेस के आरोपों पर किया कटाक्ष : आरोप लगाने का काम कर रहे पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने डोंगरगढ़ में बयान दिया कि भाजपा सरकार में प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ गई है. उनके इस बयान पर सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने कटाक्ष किया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, वे विपक्ष में बैठे हैं और आरोप लगाने का काम कर रहे हैं और भाजपा अपना काम कर रही है. इस दौरान कांग्रेस द्वारा न्याय यात्रा को सफल बताने पर कहा, अच्छा है अभी उन्हें और चार साल इंतजार करना है.

डोगरगढ़ पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat)

"भाजपा न डरती है और न डराती है" :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था. जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा न किसी चीज से डरती है और न डराती है. जो नियम कानून है, भाजपा उस पर चलती है.

माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद : आज नवरात्र के चौथे दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. देर रात बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन किया. माता की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश के खुशहाली की कामना की.

इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भाजपा के कार्यकर्ताओं और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे साल के दोनों नवरात्र में सपरिवार मां बम्लेश्वरी देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इसी क्रम में वे आज डोंगरगढ़ माता के दरबार में पहुंचे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे.

युवाओं के लिए नौकरी ही नौकरी, इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन - Placement Camp in Balodabazar
मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 10 घायल तीन की हालत गंभीर - Kawardha Road Accident
जल जगार महोत्सव जल संरक्षण की दिशा में धमतरी जिला प्रशासन का अनुकरणीय नवाचार : विष्णु देव साय - Jal Jagar Mahotsav


राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार डोंगरगढ़ माता के दर्शन करने पहुंचे. मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर उन्होंने प्रदेश के खुशहाली की कामना की. जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया.

कांग्रेस के आरोपों पर किया कटाक्ष : आरोप लगाने का काम कर रहे पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने डोंगरगढ़ में बयान दिया कि भाजपा सरकार में प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ गई है. उनके इस बयान पर सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने कटाक्ष किया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, वे विपक्ष में बैठे हैं और आरोप लगाने का काम कर रहे हैं और भाजपा अपना काम कर रही है. इस दौरान कांग्रेस द्वारा न्याय यात्रा को सफल बताने पर कहा, अच्छा है अभी उन्हें और चार साल इंतजार करना है.

डोगरगढ़ पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat)

"भाजपा न डरती है और न डराती है" :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था. जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा न किसी चीज से डरती है और न डराती है. जो नियम कानून है, भाजपा उस पर चलती है.

माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद : आज नवरात्र के चौथे दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. देर रात बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन किया. माता की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश के खुशहाली की कामना की.

इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भाजपा के कार्यकर्ताओं और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे साल के दोनों नवरात्र में सपरिवार मां बम्लेश्वरी देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इसी क्रम में वे आज डोंगरगढ़ माता के दरबार में पहुंचे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे.

युवाओं के लिए नौकरी ही नौकरी, इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन - Placement Camp in Balodabazar
मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 10 घायल तीन की हालत गंभीर - Kawardha Road Accident
जल जगार महोत्सव जल संरक्षण की दिशा में धमतरी जिला प्रशासन का अनुकरणीय नवाचार : विष्णु देव साय - Jal Jagar Mahotsav
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.